राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू न हटाने से नाराज व्यपारियों ने दी प्रदर्शन की धमकी

curfew

सप्ताहांत कर्फ्यू नहीं हटाने पर व्यापारियों ने प्रदर्शन की धमकी दी है।चैंबर ऑफ ट्रेडर्स इंडस्ट्री (सीटीआई) के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) अगले दो से तीन दिनों में अपने फैसले में बदलवाव नहीं करेगा, तो वे पूरे दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

नयी दिल्ली।व्यापारियों ने शहर में सप्ताहांत कर्फ्यू और दुकानों के लिए ऑड-ईवन नियम जारी रखने के दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के फैसले पर कड़ी नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन की धमकी दी है। चैंबर ऑफ ट्रेडर्स इंडस्ट्री (सीटीआई) के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) अगले दो से तीन दिनों में अपने फैसले में बदलवाव नहीं करेगा, तो वे पूरे दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

इसे भी पढ़ें: भारतीय बाजार में उतरी ई-बाइक, फिचर्स और कीमत दोनों है शानदार

सीटीआई अध्यक्ष बृजेश गोयल ने एक बयान में कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल के सप्ताहांत पर कर्फ्यू जारी रखने के फैसले से दिल्ली के 20 लाख व्यापारी बेहद निराश हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल दरअसल कोरोना वायरस से संबंधित मुद्दों पर निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था डीडीएमए के प्रमुख हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़