Triumph Motorcycles ने Trident 660 की बुकिंग शुरू की, बुकिंग के लिए देने होंगे बस 50,000 रुपये
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने ट्राइडेंट 660 की बुकिंग शुरू की है।कंपनी ने कहा कि उसने इस मॉडल के लिए विशेष फाइनेंस योजना की भी पेशकश की है। इसके तहत ग्राहक 9,999 रुपये की मासिक किस्त (ईएमआई) पर यह बाइक खरीद सकते हैं।
नयी दिल्ली।ब्रिटेन की प्रीमियम मोटरसाइकिल कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने देश में अपनी डीलरशिप में ट्राइडेंट 660 की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी की 660 सीसी की यह बाइक देश में रोडस्टर पोर्टफोलियो के तहत नया मॉडल है। कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि 50,000 रुपये की शुरुआती राशि के साथ इस बाइक की बुकिंग की जा सकती है। कंपनी भारत में अपने रोडस्टर पोटफोलियो के तहत पहले ही स्ट्रीट ट्रिपल आरएस और स्ट्रीट ट्रिपल आर बाइक की बिक्री कर रही है।
इसे भी पढ़ें: सोने की कीमत में आई तेजी, जानें आपके शहर में क्या है भाव?
कंपनी ने कहा कि उसने इस मॉडल के लिए विशेष फाइनेंस योजना की भी पेशकश की है। इसके तहत ग्राहक 9,999 रुपये की मासिक किस्त (ईएमआई) पर यह बाइक खरीद सकते हैं। हालांकि, यह पेशकश सीमित अवधि के लिए है। ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया के कारोबार प्रमुख शोएब फारूक ने कहा, ‘‘ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 हमारे लिए नए अध्याय की शुरुआत है। इसके जरिये हम प्रीमियम मध्यम वजन के रोडस्टर खंड में उतर रहे हैं।
अन्य न्यूज़