ट्रंप सभी अंतरराष्ट्रीय व्यापार समझौतों की समीक्षा कराएंगे
ट्रंप जल्द ही एक ऐसे कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं जो विश्व व्यापार संगठन समेत अमेरिका द्वारा किए गए सभी अंतराष्ट्रीय व्यापार समझौतों की समीक्षा करने की अनुमति देगा।
वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही एक ऐसे कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं जो विश्व व्यापार संगठन समेत अमेरिका द्वारा किए गए सभी अंतराष्ट्रीय व्यापार समझौतों की समीक्षा करने की अनुमति देगा ताकि व्यापार ‘नियमों के उल्लंघन या दुरूपयोग’ को दुरूस्त किया जा सके। इस आदेश से ना सिर्फ समस्याएं सामने आएंगी बल्कि इससे उनसे जुड़े मुद्दों का समाधान करने के विकल्प भी मिलेंगे।
व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस ने पत्रकारों से कहा, ‘‘जहां तक मैं बता सकता हूं, इस बात का कभी भी ठीक प्रकार से आकलन नहीं किया गया कि विश्व व्यापार संगठन के साथ समझौतों का संपूर्ण तौर पर देश पर क्या प्रभाव पड़ा है? तो यह उल्लंघनों और दुरूपयोग को तलाशने का एक प्रयास है।’’ रॉस ने शुक्रवार को कहा, ‘‘इस आदेश के तहत 180 दिनों के भीतर रपट देने को कहा गया है। इसमें ना सिर्फ समस्याओं का पता लगाने बल्कि उनके समाधान के लिए विकल्पों का प्रस्ताव करने के लिए भी कहा गया है।’’ ट्रंप का आज शाम को व्यापार एवं विनिर्माण नीति के कार्यालय की स्थापना संबंधी कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करना तय है।
अन्य न्यूज़