आईडीबीआई बैंक के दो स्वतंत्र निदेशकों का इस्तीफा

Two independent directors of IDBI Bank resign
[email protected] । May 15 2018 2:40PM

निदेशकों का इस्तीफा 600 करोड़ रुपये के कर्ज धोखाधड़ी मामले में सीबीआई द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के कुछ दिन बाद आया।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक के दो स्वतंत्र निदेशकों निनाद करपे और एस रवि ने निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। निदेशकों का इस्तीफा 600 करोड़ रुपये के कर्ज धोखाधड़ी मामले में सीबीआई द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के कुछ दिन बाद आया। सीबीआई ने इस मामले में एयरसेल के पूर्व प्रवर्तक सी शिवशंकरन , उसके बेटे और उनके नियंत्रण वाली कंपनियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। 

एक अधिकारी ने कहा कि करपे और रवि क्रमश: 11 मई और 12 मई से आईडीबीआई बैंक के स्वतंत्र निदेशक नहीं रहे। इस बारे में निदेशकों ने निदेशक मंडल को सूचित किया था। सीबीआई की प्राथमिकी में कई बैंक अधिकारियों के समेत कुछ स्वतंत्र निदेशकों के नाम हैं। इनमें ये दोनों निदेशक भी शामिल हैं। यह मामला शिवशंकरन की कंपनियों को 322 करोड़ रुपये और 523 करोड़ रुपये का कर्ज देने से जुड़ा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़