आसमान में आमने-सामने आ गए इंडिगो के 2 विमान, बाल-बाल बचे यात्री

Two IndiGo planes avert mid-air collision over Bengaluru airspace
[email protected] । Jul 12 2018 8:02PM

विमानन कंपनी इंडिगो के दो विमान मंगलवार को बेंगलुरु के आकाश में टकराने से बाल-बाल बच गए। दोनों विमान में करीब 330 यात्री सवार थे।

मुंबई। विमानन कंपनी इंडिगो के दो विमान मंगलवार को बेंगलुरु के आकाश में टकराने से बाल-बाल बच गए। दोनों विमान में करीब 330 यात्री सवार थे। विमानन क्षेत्र के सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने 10 जुलाई की इस घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना में शामिल विमान कोयंबटूर-हैदराबाद और बेंगलुरु- कोचीन हवाई मार्ग पर जा रहे थे। इंडिगो के एक प्रवक्ता के साथ साथ बेंगलुरू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लि. (बीआईएएल) ने घटना की पुष्टि की है। 

हैदराबाद जा रहे विमान में 162 यात्री सवार थे जबकि दूसरे विमान में 166 यात्री सवार थे। सूत्रों ने बताया कि दोनों विमानों में बस 200 फुट की दूरी थी जब यह हवा में एक-दूसरे के सामने आ गए थे और ‘‘ट्रैफिक कोलिजन एवॉयडेंस सिस्टम’’ (टीसीएएस) अलार्म के बजने के बाद इस हादसे को टाला जा सका। सूत्रों ने बताया कि विमान दुर्घटना जांच बोर्ड (एएआईबी) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि औपचारिक प्रक्रिया का पालन करते हुए इस घटना की जानकारी नियामक को दी गयी है। नागर विमानन महानिदेशालय विमानन क्षेत्र का नियामक है। बेंगलुरू में जारी एक बयान में बीआईएएल प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना में दोनों विमान ए320 थे और दोनों इंडिगो एयरलाइंस द्वारा संचालित थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़