दोपहिया वाहन बजाज ऑटो की बिक्री अप्रैल महीने में 2% बढ़ी

two-wheeler-sales-of-bajaj-auto-increased-2-to-4-23-315-units

बजाज ने कहा कि अप्रैल 2019 में उसके वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 12.97 प्रतिशत गिरकर 57,047 इकाइयों पर आ गयी। एक साल पहले इसी महीने यह आंकड़ा 65,551 इकाइयों पर था।

नयी दिल्ली। दिग्गज दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो की कुल बिक्री अप्रैल महीने में 1.96 प्रतिशत बढ़कर 4,23,315 वाहन पर पहुंच गयी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 4,15,168 वाहन बेचे थे।

इसे भी पढ़ें: टीवीएस अपाचे आरटीआर के सभी संस्करण उन्नत ब्रेक व्यवस्था से होंगे लैस

बजाज ऑटो ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल मोटरसाइकिल बिक्री 4.76 प्रतिशत बढ़कर 3,66,268 इकाई रही। अप्रैल 2018 में कंपनी ने 3,49,617 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी। इस दौरान, उसकी घरेलू बाजार में मोटरसाइकिल बिक्री 2.5 प्रतिशत बढ़कर 2,05,875 वाहन रही, जो कि पिछले साल अप्रैल में 2,00,742 इकाई थी।

इसे भी पढ़ें: DHOOM के बाद एक बार फिर बाइकर का रोल निभाने के लिए तैयार जॉन अब्राहम

बजाज ने कहा कि अप्रैल 2019 में उसके वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 12.97 प्रतिशत गिरकर 57,047 इकाइयों पर आ गयी। एक साल पहले इसी महीने यह आंकड़ा 65,551 इकाइयों पर था। कंपनी ने कहा कि उसका कुल निर्यात अप्रैल 2018 में 1,85,704 वाहनों से बढ़कर अप्रैल 2019 में 1,91,211 वाहनों पर पहुंच गया। इस दौरान निर्यात में तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़