हैदराबाद में बनेगा यूएई का वाणिज्य दूतावास

UAE Consulate in Hyderabad
[email protected] । Jun 29 2018 6:02PM

तेलंगाना में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का वाणिज्य दूतावास खोलने का रास्ता साफ हो गया। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नहयान के साथ बातचीत के बाद यह तय किया गया।

हैदराबाद। तेलंगाना में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का वाणिज्य दूतावास खोलने का रास्ता साफ हो गया। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नहयान के साथ बातचीत के बाद यह तय किया गया।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा कल जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि यहां राव के साथ अब्दुल्ला की मुलाकात के दौरान इससे संबंधित प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया। राव ने इस प्रस्ताव को अपनी सहमति दे दी और प्रदेश के मुख्य सचिव से कहा कि वाणिज्य दूतावास की इमारत के निर्माण के लिए भूमि आवंटित की जाये।

विज्ञप्ति में बताया गया कि हैदराबाद में यूएर्इ के वाणिज्य दूतावास की स्थापना के लिए शेख अब्दुल्ला के प्रस्ताव को लेकर मुख्यमंत्री प्रसन्न हैं। इसमें कहा गया है कि यूएई और प्रदेश सरकार के बीच वाणिज्य दूतावास की स्थापना से सौहार्दपूर्ण संबंध अधिक प्रगाढ़ होंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़