UAE के विदेश मंत्री पहुंचे भारत, व्यापार और ऊर्जा क्षेत्रों पर रहेगा जोर

uae-minister-arrives-in-india-energy-trade-high-on-agenda-of-visit

वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे और सोमवार को एक कारोबारी बैठक में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह यात्रा दोनों पक्षों के लिए अपनी विस्तृत कूटनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए सहयोग के नए क्षेत्रों की तलाश करने का भी मौका उपलब्ध कराएगी।

नयी दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान रविवार रात यहां पहुंचे तथा वह व्यापार और ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर से वार्ता करेंगे।

इसे भी पढ़ें: दुबई देगा पर्यटकों को मुफ्त मोबाइल सिम कार्ड और 20 MB का फ्री डेटा

वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे और सोमवार को एक कारोबारी बैठक में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह यात्रा दोनों पक्षों के लिए अपनी विस्तृत कूटनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए सहयोग के नए क्षेत्रों की तलाश करने का भी मौका उपलब्ध कराएगी। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़