UIDAI ने बैंकों से आधार भुगतान प्रणाली बंद नहीं करने को कहा

uidai-asked-banks-not-to-close-the-aadhaar-payment-system
[email protected] । Dec 1 2018 5:56PM

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने शुक्रवार को बैंकों से आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस) बंद नहीं करने को कहा क्योंकि यह कल्याणकारी लाभों के अंतरण में बाधा पैदा कर सकता है।

नयी दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने शुक्रवार को बैंकों से आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस) बंद नहीं करने को कहा क्योंकि यह कल्याणकारी लाभों के अंतरण में बाधा पैदा कर सकता है।

यह भी पढ़ें- होंडा कार्स की बिक्री नवंबर महीने में 10 प्रतिशत बढ़ी

यह स्पष्टीकरण उस समय आया, जब यूआईडीएआई ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम को भेजे गये पत्र पर संज्ञान लिया।

यह भी पढ़ें- इमरान खान सरकार के पास दूरदर्शिता का अभाव: पीएमएल-एन

एसबीआई ने 19 नवंबर 2018 के पत्र में एनपीसीआई को ‘‘आधार’’ आधारित भुगतान प्रणाली बंद करने की उसकी मंशा की जानकारी दी थी क्योंकि उसे लगता है कि इसे जारी रखना उच्चतम न्यायालय के हालिया फैसले का उल्लंघन है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़