प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत देशभर में 33.66 करोड़ खाते खुले है

under-the-prime-minister-jan-dhan-yojana-33-66-crore-accounts
[email protected] । Jan 8 2019 6:16PM

वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने राज्यसभा को बताया कि बैंकों से मिली सूचना के अनुसार पिछले साल 26 दिसंबर की स्थिति के मुताबिक पीएमजेडीवाई के तहत मौजूद कुल 33.66 करोड़ खातों में से 19.92 करोड़ खाते ग्रामीण

नयी दिल्ली।  सरकार ने मंगलवार को बताया कि बैंकों में प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत 33.66 करोड़ खाते हैं जिनमें 86,321 करोड़ रूपये की राशि जमा है। वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने राज्यसभा को बताया कि बैंकों से मिली सूचना के अनुसार पिछले साल 26 दिसंबर की स्थिति के मुताबिक पीएमजेडीवाई के तहत मौजूद कुल 33.66 करोड़ खातों में से 19.92 करोड़ खाते ग्रामीण और अर्द्धशहरी क्षेत्रों में हैं तथा 17.84 करोड़ खाते (करीब 53 प्रतिशत) महिलाओं द्वारा खोले गए हैं।

इसे भी पढ़ें- BSNL के प्रीपेड ग्राहक मुफ्त में देख सकेंगे इरोज नाउ की मनोरंजक सामग्री

योजना शुरू होने के बाद से पीएमजेडीवाई खातों की संख्या में वृद्धि का दावा करते हुए शुक्ल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि 33.66 करोड़ पीएमजेडीवाई खातों में 86,321 करोड़ रूपये की राशि जमा है।

इसे भी पढ़ें- ट्रेड यूनियनों की हड़ताल से बैंकों का परिचालन आंशिक रूप से प्रभावित

इन कुल खातों में से 28.17 करोड़ खाते परिचालनरत हैं। उन्होंने बताया कि पीएमजेडीवाई खातों में शेष राशि बनाए रखने की कोई जरूरत नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़