उत्तर प्रदेश के अयोग्य चिकित्सकों वाले नर्सिंग होम को किया गया सील
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक नर्सिंग होम में अयोग्य चिकित्सकों द्वारा मरीजों की सर्जरी किए जाने का पता चलने के बाद उसे सील कर दिया गया है।
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक नर्सिंग होम में अयोग्य चिकित्सकों द्वारा मरीजों की सर्जरी किए जाने का पता चलने के बाद उसे सील कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी राज कुमार ने बताया कि उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक टांडा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के एक दल ने ‘ आस्था नर्सिंग होम ’ पर कल छापा मारा।
ऐसा पाया गया कि नर्सिंग होम में कोई भी योग्य सर्जन नहीं था। उन्होंने बताया कि नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है। यह मामला तब सामने आया जब एक ट्यूमर निकलवाने के लिए नर्सिंग होम में भर्ती की गई मुकेश देवी (30) के परिवार के सदस्यों ने उसका गलत इलाज किए जाने की शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि नर्सिंग होम चलाने वाले विनोद धामा ने महिला का ऑपरेशन किया लेकिन उसे गंभीर हालत में किसी अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुमार ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।
अन्य न्यूज़