संप्रग सरकार हासिल हुई आर्थिक वृद्धि एक दशक में सबसे ज्यादा तेज: चिदंबरम

UPA government''s economic growth is fastest in a decade: Chidambaram
[email protected] । Feb 24 2018 5:13PM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने दावा किया कि एक कारोबारी बैठक में भाग लेने वाले लोगों का मानना है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के 10 साल के कार्यकाल के दौरान देश ने किसी एक दशक की सबसे तेज आर्थिक वृद्धि दर्ज की।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने दावा किया कि एक कारोबारी बैठक में भाग लेने वाले लोगों का मानना है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के 10 साल के कार्यकाल के दौरान देश ने किसी एक दशक की सबसे तेज आर्थिक वृद्धि दर्ज की। उन्होंने कहा कि इस दौरान मौजूदा कीमतों के आधार पर रुपये में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) चार गुना बढ़ा।

संप्रग सरकार में वित्त और गृह मंत्रालय संभाल चुके चिदंबरम ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘वैश्विक कारोबारी सम्मेलन के प्रतिभागियों के लिए सबसे तेज दशकीय आर्थिक वृद्धि संप्रग सरकार के कार्यकाल के दौरान 2004 से 2014 के बीच रही।’’ इन 10 सालों में डॉलर में जीडीपी मौजूदा कीमत पर तीन गुना बढ़ी। ‘इकनॉमिक टाइम्स’ द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की थी। हालांकि चिदंबरम ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि किन लोगों ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार की सराहना की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़