भारत के साथ शीघ्र ही व्यापार घाटा कम करना चहता है अमेरिका
[email protected] । Jul 26 2018 5:09PM
अमेरिका भारत के साथ अपना व्यापार घाटा शीघ्र कम करना चाहता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज सांसदों के सामने यह बात कही।
वाशिंगटन। अमेरिका भारत के साथ अपना व्यापार घाटा शीघ्र कम करना चाहता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज सांसदों के सामने यह बात कही। अमेरिका की कनिष्ठ विदेश मंत्री (दक्षिण एवं मध्य एशिया) एलिस जी. वेल्स ने कल यहां कहा, ‘‘राष्ट्रपति उचित तथा पारस्परिक व्यापार चाहते हैं। जब हम भारत को देखते हैं तो तीन ऐसे क्षेत्र दिखते हैं जहां हमारे व्यापार में महत्वपूर्ण तेजी आ सकती है।
कांग्रेस सदस्य ब्रैड शर्मन के यह पूछने पर कि क्या ट्रंप सरकार के पास इस व्यापार घाटे को कम करने की कोई समयसीमा है , वेल्स ने कहा, ‘‘हम व्यापार घाटे को जितना जल्दी संभव हो, कम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि रक्षा, विमानन तथा ऊर्जा तीन ऐसे क्षेत्र हैं जो दीर्घवाधि में व्यापार घाटा कम करने में मदद कर सकते हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़