यूएसआईबीसी प्रमुख प्रसाद से मिलीं डेटा संरक्षण, वीजा पर हुई चर्चा

usibc-receives-major-offerings-from-data-protection
[email protected] । Nov 13 2018 11:35AM

अमेरिका-भारत व्यापार परिषद(यूएसआईबीसी) की अध्यक्ष निशा बिस्वाल ने सोमवार को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की।

नयी दिल्ली। अमेरिका-भारत व्यापार परिषद(यूएसआईबीसी) की अध्यक्ष निशा बिस्वाल ने सोमवार को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की। इस बैठक में प्रस्तावित डेटा संरक्षण कानून और वीजा जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। यह बैठक ऐसे समय हुई है जब अमेरिकी सरकार एच-1बी वीजा के तहत विशेष योग्यता वाली नौकरियों की परिभाषा में बदलाव का प्रस्ताव कर रही है।

इससे आईटी सेवा कंपनियों की लागत बढ़ेगी। आईटी मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि 30 मिनट तक चली बैठक के दौरान विशेष रूप से वीजा के मुद्दे पर चर्चा हुई। बैठक में मंत्री ने विशेष रूप से इस बात का उल्लेख किया कि भारतीय कंपनियां अमेरिकी फर्मों को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए मूल्यवर्धन कर रही हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़