उत्तराखण्ड में निवेशकों के लिए दोस्ताना माहौल: CM रावत

uttarakhand-cm-woos-investors-in-bengaluru
[email protected] । Aug 23 2018 8:37AM

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में बेंगलुरू में निवेशकों को आकर्षित करने के वास्ते रोड़ शो का आयोजन किया गया।

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में बेंगलुरू में निवेशकों को आकर्षित करने के वास्ते रोड़ शो का आयोजन किया गया। उत्तराखंड सरकार द्वारा अक्टूबर में आयोजित किये जाने वाले निवेशक सम्मेलन ‘डेस्टीनेशन उत्तराखण्ड: इन्वेस्टर्स समिट’ के लिये यह आयोजन किया गया। इस रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में कर्नाटक के उद्यमियों ने रुचि दिखाई।

देहरादून मे सात और आठ अक्टूबर को होने वाले ‘डेस्टीनेशन उत्तराखण्ड: इन्वेस्टर्स समिट’ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इसी संदर्भ में कर्नाटक के उद्यमियों को उत्तराखण्ड में निवेश के लिए आकर्षित करने के उद्देश्य से बेंगलुरू में उत्तराखण्ड के उद्योग विभाग द्वारा दो दिवसीय आयोजन किया गया।

रोड़ शो में बड़ी संख्या में कर्नाटक के व्यवसाय जगत के लोगों ने भागीदारी की और उत्तराखण्ड में निवेश के प्रति उत्सुकता दिखाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने उत्तराखण्ड में निवेश की सम्भावनाओं व सरकार द्वारा औद्योगिक विकास के लिए उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि राज्य बनने के बाद प्रदेश में पहली बार इस तरह का निवेशक सम्मेलन आयोजित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश के लिए अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर वातावरण, बेहतर कानून व्यवस्था के साथ साथ राज्य में प्रशिक्षित श्रमबल भी उपलब्ध है। कारोबार सुगमता के मामले में भी उत्तराखण्ड का प्रदर्शन अच्छा रहा है। निवेश के लिए आवश्यक सभी औपचारिकताएं आसानी से पूरी करने के लिए जिला व शासन स्तर पर एकल खिड़की प्रणाली के तहत आनलाइन मंजूरी व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली की उपलब्धता दूसरे राज्यों की तुलना में अच्छी है और वह भी कम दरों पर उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की दिल्ली सहित देश के दूसरे भागों से निकटता और संपर्क मार्ग भी बेहतर हैं। इसमें और सुधार किया जा रहा है। राज्य में निवेश के लिए खाद्य प्रसंस्करण, बागवानी, जड़ी बूटी, पर्यटन, आयुष एवं स्वास्थ्य देखभाल, औषधि, वाहन, रेशमकीट पालन, सूचना प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा सहित 12 विभिन्न क्षेत्रों पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य में मौजूद निवेश सम्भावनाओं का लाभ उठाने व उत्तराखण्ड के लोगों के लिए इन सम्भावनाओं को रोजगार के अवसरों में बदलने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम राज्य में निवेशकों के लिए दोस्ताना माहौल और व्यवसाय के लिए नियमों को सहज बनाते हुए निवेश का बड़ा केंद्र बनाना चाहते हैं।’

इस अवसर पर उद्योग जगत से तिरूपुर एक्सपोट्र्स एण्ड मैनुफैक्चर्स एसोसियेशन के सचिव बर्थराजा, कृष्ण कुमार, इंटेल के नटराज तिमराजू, आईबीएम इंडिया प्राईवेट लि. के चैतन्य एन. श्रीनिवास, जिंदल नेचर केयर के प्रगुण जिंदल, भोरूका पावर कारपोरेशन लि. के सीईओ एस.चन्द्रशेखर, फ्लिपकार्ट इंटरनेट प्राईवेट लि. के संजीव सैडी, ओला एएनआई टेक्नोलाजी के मोहित शेवाक्रमानी, राजेश एक्सपोट्र्स के राजेश मेहता व सिद्धार्थ मेहता, मेरिटौर इंडिया के थिमैया, टाटा पावर सोलर के अतुल, जीए साफ्टवेयर टेक्नोलाजी के गणेशन कल्याण व संतोष कुमार, बायर्न इंटरनेशनल के जान कोट्टायिल, आईईएसए की सूर्या, महिन्द्रा इलैक्ट्रिक के सतीश राजगोपालन सहित बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़