वैष्णव ने कहा- राजस्थान में 57,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी

railway
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

इस वर्ष राजस्थान को रिकार्ड 7565 करोड़ रूपये का बजट आंवटन किया गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे में आधारभूत ढ़ांचे में सुदृढ़ीकरण के लिये 12 किलोमीटर प्रतिदिन रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है तथा आने समय इसे 20 किलोमीटर प्रतिदिन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि राजस्थान में 57,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान को इस साल के बजट में रिकॉर्ड 7,565 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है, जो पहले की तुलना में काफी अधिक है। वैष्णव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रोजगार मेला की शुरूआती के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां आए हुए थे। इस अवसर पर वैष्णव ने कहा कि राजस्थान में वर्तमान में 20 परियोजनाओं के सर्वे का कार्य किया गया है, जिनको जल्द स्वीकृत किया जायेगा तथा 57000 करोड़ रूपये की परियोजनाएं स्वीकृत हैं।

इस वर्ष राजस्थान को रिकार्ड 7565 करोड़ रूपये का बजट आंवटन किया गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे में आधारभूत ढ़ांचे में सुदृढ़ीकरण के लिये 12 किलोमीटर प्रतिदिन रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है तथा आने समय इसे 20 किलोमीटर प्रतिदिन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिये पहले चरण में 200 स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है, जिसमें 138 स्टेशनों का मास्टर प्लान तैयार हो गया है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान में जयपुर, गांधीनगर जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर, अजमेर, बीकानेर, पाली मारवाड़, कोटा, डकनिया तलाव जैसे बडे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। संचार के क्षेत्र के बारे में वैष्णव ने कहा कि वर्तमान में भारत में संचार सेवाओं में नई तकनीक का समावेश किया जा रहा है तथा 4जी, 5जी नेटवर्क उपलब्ध करवाने वाले पांच देशों के बाद भारत छठा राष्ट्र बन गया है और इस तकनीक को अब भारत अन्य देशों को प्रदान करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़