विजया बैंक का मुनाफा 43% गिरकर 144 करोड़ रुपये
सार्वजनिक क्षेत्र के विजया बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 43.3 प्रतिशत गिरकर 144.34 करोड़ रुपये रहा। गैर - निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) के अनुपात में सुधार के बावजूद बैंक के मुनाफे में कमी आई।
नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के विजया बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 43.3 प्रतिशत गिरकर 144.34 करोड़ रुपये रहा। गैर - निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) के अनुपात में सुधार के बावजूद बैंक के मुनाफे में कमी आई। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही (अप्रैल - जून) में बैंक का लाभ 254.69 करोड़ रुपये था।
बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 2017-18 में 3,510.11 करोड़ रुपये से बढ़कर 2018-19 में 3,935.77 करोड़ रुपये हो गयी। वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में बैंक का सकल एनपीए गिरकर सकल ऋण का 6.19 प्रतिशत रह गया , जो कि एक वर्ष पहले की इसी तिमाही में 7.3 प्रतिशत था। इसी प्रकार , शुद्ध एनपीए या डूबा कर्ज कम होकर शुद्ध ऋण का 4.10 प्रतिशत रहा , जो कि पहले 5.24 प्रतिशत था।
हालांकि , रुपये के आधार पर , सकल एनपीए 6,812.21 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,579.11 करोड़ रुपये और शुद्ध एनपीए 4,784.26 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,903.92 करोड़ रुपये हो गया। एनपीए के लिए प्रावधान और आकस्मिक व्यय के मद में खर्च 2017-18 की पहली तिमाही में 410.99 करोड़ रुपये से बढ़कर 547.77 करोड़ रुपये रहा।
अन्य न्यूज़