Vistara ने हरित ईंधन के मिश्रण के साथ बोइंग ड्रीमलाइनर विमान का परिचालन किया
कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार, विमान में 70 प्रतिशत परंपरागत ईंधन में 30 प्रतिशत पर्यावरण अनुकूल ईंधन मिलाने के साथ विस्तार करीब 1,50,000 पौंड (करीब 68,040 किलो) कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने में सफल रही है।
विमानन सेवा देने वाली विस्तार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अमेरिका से दिल्ली के लिये ड्रीमलाइनर विमान का परिचालन पर्यावरण अनुकूल ईंधन के मिश्रण वाले ईंधन के साथ किया है। इसके साथ वह पहली भारतीय एयरलाइन कंपनी बन गई है, जिसने लंबी दूरी की उड़ान के लिये पर्यावरण अनुकूल ईंधन का उपयोग किया। कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार, विमान में 70 प्रतिशत परंपरागत ईंधन में 30 प्रतिशत पर्यावरण अनुकूल ईंधन मिलाने के साथ विस्तार करीब 1,50,000 पौंड (करीब 68,040 किलो) कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने में सफल रही है।
इसमें कहा गया है, ‘‘विस्तार के नवीनतम जीईएनएक्स- संचालित बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान ने अमेरिका में साउथ कैरोलिना के चार्ल्सटन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिये उड़ान भरी...।’’ इसमें परिचालन के लिये परंपरागत ईंधन के साथ हरित ईंधन का मिश्रण किया गया था। इसके साथ, विस्तार पहली घरेलू विमानन कंपनी बन गयी है, जिसने लंबी दूरी की उड़ान सेवा के लिये परंपरागत ईंधन में पर्यावरण अनुकूल ईंधन का मिश्रण किया।
अन्य न्यूज़