विस्तार ने शुरू की चेन्नई-दिल्ली सेवा, किराया है बहुत कम

Vistara launches Chennai-Delhi service, to connect Port Blair, Cochin
[email protected] । Feb 15 2018 6:57PM

विस्तार ने चेन्नई-नई दिल्ली मार्ग पर आज से सीधी उड़ान सेवा शुरू की है। विमान ए320 का यहां हवाई अड्डे पर पारंपरिक स्वागत किया गया। विमान ने 158 यात्रियों के साथ सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली के लिये उड़ान भरी।

चेन्नई। विस्तार एयरलाइंस ने चेन्नई-नई दिल्ली मार्ग पर आज से सीधी उड़ान सेवा शुरू की है। विमान ए320 का यहां हवाई अड्डे पर पारंपरिक स्वागत किया गया। विमान ने 158 यात्रियों के साथ सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली के लिये उड़ान भरी। विस्तार के मुख्य रणनीति और वाणिज्यिक अधिकारी संजीव कपूर ने कहा, "घरेलू क्षेत्र में चेन्नई-दिल्ली मार्ग सबसे लंबे मार्गों में से एक है... एयरलाइंस कंपनी एक मार्च से दोनों शहरों के बीच फेरों को दोगुना करेगी ताकि यात्रियों को दोनों तरफ से उसी दिन वापसी का विकल्प उपलब्ध हो सके।"

विस्तार एक मार्च से चेन्नई को पोर्ट ब्लेयर के साथ जोड़ने के लिए भी हवाई सेवा शुरू करेगी। इसका आरंभिक किराया 3,699 रुपये होगा। उन्होंने कहा कि विस्तार चेन्नई और कोच्चि के बीच भी सीधी उड़ान शुरू करेगी और चेन्नई तथा कोलकाता के बीच उड़ानों की संख्या को 25 मार्च से दोगुना करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़