वोडाफोन आइडिया ने जम्मू-कश्मीर में नेटवर्क एकीकरण पूरा किया

vodafone-idea-completes-network-integration-in-jammu-kashmir

कंपनी ने कहा कि एकीकरण के बाद वोडाफोन आइडिया के नेटवर्क की पहुंच जम्मू-कश्मीर के 110 कस्बों और 3,301 गांवों में हो गई है।

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने जम्मू-कश्मीर में अपने रेडिया नेटवर्क के एकीकरण को मजबूत करने की घोषणा की है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। वोडाफोन और आइडिया के विलय के बाद वोडाफोन आइडिया लिमिटेड बनी है। वोडाफोन आइडिया ने अपने बयान में कहा, "इसके साथ जम्मू-कश्मीर उन पहले नौ सर्किलों में शामिल हो गया है, जिनमें नेटवर्क एकीकरण का काम पूरा हो गया। 

भारत में वोडाफोन-आइडिया के नेटवर्क एकीकरण का काम चल रहा है। जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में नेटवर्क एकीकरण को पूरा करने में दो महीने का समय लगा।" कंपनी ने कहा कि एकीकरण के बाद वोडाफोन आइडिया के नेटवर्क की पहुंच जम्मू-कश्मीर के 110 कस्बों और 3,301 गांवों में हो गई है। साथ ही इस क्षेत्र की 23.6 प्रतिशत आबादी तक हमारे 4जी नेटवर्क की पहुंच हो गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़