Vodafone-Idea विलय को अंतिम मंजूरी, देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बनेगी
सरकार ने वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर के विलय को आज अंतिम मंजूरी दे दी है। इसी के साथ ही इन दोनों के विलय से देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बनाने का रास्ता करीब - करीब साफ हो गया है।
नयी दिल्ली। सरकार ने वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर के विलय को आज अंतिम मंजूरी दे दी है। इसी के साथ ही इन दोनों के विलय से देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बनाने का रास्ता करीब - करीब साफ हो गया है। नई कंपनी की बाजार में हिस्सेदारी 35 प्रतिशत और इसके ग्राहकों की संख्या लगभग 43 करोड़ होगी। इस मामले से जुड़े दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि विलय को आज अंतिम मंजूरी दे दी गयी है और औपचारिकताओं का अंतिम चरण पूरा करने के लिये अब कंपनियों को मंजूरी के लिये कंपनी रजिस्ट्रार (आरओसी) के सामने विवरण प्रस्तुत करना होगा।
दोनों कंपनियों द्वारा एकबारगी स्पेक्ट्रम शुल्क और अन्य देनदारियों के एवज में भुगतान करने के कुछ दिन बाद यह कदम उठाया गया है। उल्लेखनीय है कि आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन इंडिया ने अपने मोबाइल कारोबार के विलय के लिये विरोध दर्ज करते हुये दूरसंचार विभाग को 7,248.78 करोड़ रुपये का भुगतान किया। इससे पहले दूरसंचार विभाग ने 9 जुलाई को दोनों कंपनियों को सशर्त विलय की अनुमति दी थी।
अन्य न्यूज़