वाडिया मानहानि मामला- कोर्ट ने टाटा सहित 8 निदेशकों को नोटिस जारी किया

wadia-defamation-case-court-issues-notice-to-eight-directors-including-tata
[email protected] । Dec 18 2018 11:18AM

टाटा और चंद्रशेखरन के अलावा अजय पिरामल, अमित चंद्रा, इशत हुसैन, नितिन नोहरिया, रनेंद्र सेन, विजय सिंह, वेणू श्रीनिवासन, राल्फ स्पेथ और समूह के मुख्य परिचालन अधिकारी एफ. एन. सूबेदार को यह नोटिस जारी हआ है।

मुंबई। वाडिया समूह के चेयरमैन नुस्ली वाडिया की मानहानि की शिकायत पर एक स्थानीय अदालत ने टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा, मौजूदा चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन, समूह के आठ निदेशकों और समूह के मुख्य परिचालन अधिकारी को नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़ें- नोटबंदी से भारत की आर्थिक वृद्धि को झटका लगा : रघुराम राजन

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एम. आई लोकवाणी की अदालत ने पिछले शनिवार को यह नोटिस जारी किया और इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 25 मार्च 2019 तय की है। वाडिया ने 14 दिसंबर को अपना बयान दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें- 2016-17 में बढ़ा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग का सालाना कारोबार: सरकार

टाटा और चंद्रशेखरन के अलावा अजय पिरामल, अमित चंद्रा, इशत हुसैन, नितिन नोहरिया, रनेंद्र सेन, विजय सिंह, वेणू श्रीनिवासन, राल्फ स्पेथ और समूह के मुख्य परिचालन अधिकारी एफ. एन. सूबेदार को यह नोटिस जारी हआ है।

वाडिया ने 2016 में यह शिकायत तब दर्ज करायी जब उन्हें समूह की कुछ कंपनियों से बाहर कर दिया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़