वालमार्ट-फ्लिपकार्ट सौदे के खिलाफ भारत बंद का मध्यप्रदेश में व्यापक असर

walmart-flipkart-deal-bandh-evokes-good-response-in-mp
[email protected] । Sep 29 2018 12:19PM

वालमार्ट द्वारा घरेलू खुदरा कंपनी फ्लिपकार्ट के अधिग्रहण और खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के विरोध में व्यापारियों के संगठन कैट द्वारा आयोजित ‘भारत बंद’ का शुक्रवार को मध्यप्रदेश में व्यापक असर रहा।

भोपाल। वालमार्ट द्वारा घरेलू खुदरा कंपनी फ्लिपकार्ट के अधिग्रहण और खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के विरोध में व्यापारियों के संगठन कैट द्वारा आयोजित ‘भारत बंद’ का शुक्रवार को मध्यप्रदेश में व्यापक असर रहा। इंदौर को छोड़कर मध्यप्रदेश में तकरीबन सभी थोक एवं खुदरा बाजार बंद रहे। ट्रेडर्स, व्यापारियों, दुकानदारों एवं औषधि विक्रेताओं ने अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले। हालांकि, सड़क किनारे वाली चाय की दुकानें एवं ढाबे खुले रहे और कुछ स्थानों पर वहां ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली।

पेट्रोल पंप, स्कूल एवं शिक्षण संस्थाओं ने इस बंद में भाग नहीं लिया। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के उपाध्यक्ष राधेश्याम महेश्वरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘इंदौर को छोड़कर मध्यप्रदेश में बंद को लगभग पूरा समर्थन मिला है। इसके लिए हम 20 लाख ट्रेडर्स एवं कारोबारियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं ग्राहकों का भी धन्यवाद करना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने भी हमें पूरा समर्थन किया है।’’

महेश्वरी ने बताया कि यह बंद राजनीतिक एवं धार्मिक हितों के लिए नहीं है, बल्कि ट्रेडर्स, कारोबारियों एवं ग्राहकों के हित के लिए है। उन्होंने कहा, ‘‘यह बंद विदेशी आर्थिक साम्राज्यवाद के खिलाफ है।’’

महेश्वरी ने बताया, ‘‘यदि हम उनको अपने देश में खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति देते हैं, तो करोड़ों लोग बेरोजगार हो जाएंगे और उनकी जिंदगी तबाह हो जाएगी।’’

उन्होंने कहा है कि कैट ने भारत बंद से पहले इस डील के विरोध में नई दिल्ली से 15 सितंबर से पूरे देश में रथ यात्रा भी शुरू की है, जो 30 सितंबर को भोपाल पहुंचेगी। यह रथ यात्रा देश के सभी 28 राज्यों से होकर गुजरेगी और 15 दिसंबर को दिल्ली वापस पहुंचेगी, जहां अगले दिन इस रथ यात्रा के समापन पर एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पूरे देश के व्यापारी संगठन हिस्सा लेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़