खुदरा व्यापार के लिए कैंसर साबित होगा वालमार्ट-फ्लिपकार्ट सौदा: कैट

Walmart-Flipkart deal will prove to be cancer for retail business: CAIT
[email protected] । Jun 18 2018 9:27AM

खुदरा कारोबारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने वित्त मंत्री पियूष गोयल को पत्र भेजकर आज कहा कि वालमार्ट - फ्लिपकार्ट सौदा भारतीय खुदरा उद्योग के लिए कैंसर साबित होगा।

नयी दिल्ली। खुदरा कारोबारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने वित्त मंत्री पियूष गोयल को पत्र भेजकर आज कहा कि वालमार्ट - फ्लिपकार्ट सौदा भारतीय खुदरा उद्योग के लिए कैंसर साबित होगा। कैट ने आज कहा कि उसने पत्र में गोयल का ध्यान इस बाबत भी आकृष्ट किया है कि कई बार सूचित किये जाने के बाद भी वाणिज्य मंत्रालय ने इस सौदे के संबंध में कोर्ठ कदम नहीं उठाया है। 

कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ‘‘वालमार्ट - फ्लिपकार्ट सौदा खुदरा व्यापार तथा देश की अर्थव्यवस्था के लिए कैंसर साबित होगा।’’ कैट ने कहा, ‘‘एक महीने से अधिक गुजर चुके हैं लेकिन हमें यह समझ नहीं आ रही है कि सरकार को इस सौदे पर कदम उठाने से क्या चीज रोक रही है जबकि सौदा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति की अवमानना कर रहा है और कानून का उल्लंघन कर रहा है। यह देश के खुदरा व्यापार में वालमार्ट को पिछले दरवाजे से प्रवेश देने का खुला मामला है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़