वालमार्ट फाउंडेशन और स्वास्ति हैल्थ कैटालिस्ट श्रमिकों को प्रशिक्षित किया

Walmart Foundation and Swasti Health Catalyst Trained Workers
[email protected] । Jan 22 2018 6:52PM

वालमार्ट फाउंडेशन और स्वास्ति हैल्थ कैटालिस्ट ने घोषित किया कि उन्होंने फैक्ट्रियों में काम करने वाले 26,000 से अधिक श्रमिकों (21,885 महिलाएं एवं 4,137 पुरुष) को प्रशिक्षण देने का काम पूरा कर लिया है।

नई दिल्ली। वालमार्ट फाउंडेशन और स्वास्ति हैल्थ कैटालिस्ट ने घोषित किया कि उन्होंने फैक्ट्रियों में काम करने वाले 26,000 से अधिक श्रमिकों (21,885 महिलाएं एवं 4,137 पुरुष) को प्रशिक्षण देने का काम पूरा कर लिया है। कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात व पंजाब- इन राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेश दमन की 34 फैक्ट्रियों के इन श्रमिकों को ’विमेन इन फैक्ट्रीज़’ कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षित किया गया है; यह कार्यक्रम 2011 में शुरु किया गया था।

यह घोषणा फैक्ट्रियों में कार्यरत महिलाओं पर हुए राष्ट्रीय सम्मेलन में की गई। वालमार्ट फाउंडेशन की वित्तीय मदद से स्वास्ति द्वारा भारत में शुरु किए गए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अहम जीवन कौशल सिखाए जिनमें शामिल थे- सम्प्रेषण, काम और जीवन संतुलन, आत्म-जागरुकता, हाइजीन, प्रजनन स्वास्थ्य, व्यावसायिक स्वास्थ्य व सुरक्षा, अपनी शक्तियों को पहचानना, स्त्रियों के प्रति संवेदनशीलता एवं नेतृत्व कौशल।

स्वास्ति ने यह घोषणा भी की कि वह जीवन एवं कार्य कौशल संबंधी प्रशिक्षण को बेहतर बनाने के लिए नए तरीकों को विकसित एवं उनका परीक्षण करेगी। इसके लिए सुविधाओं एवं ब्रांडों के साथ काम किया जाएगा तथा उससे हासिल परिणामों एवं प्रशिक्षण को ज्यादा महिलाओं एवं ज्यादा फैक्ट्रियों तक पहुंचाया जाएगा। प्रशिक्षण में सहयोग का यह कार्य वालमार्ट फाउंडेशन के अनुदान से संभव हुआ है। 

’विमेन इन फैक्ट्रीज़’ एक वैश्विक कार्यक्रम है और इसमें भारत भी शामिल है। इस कार्यक्रम के तहत 2017 के अंत तक 150 फैक्ट्रियों में 60,000 महिलाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया था; किंतु इसे पार करते हुए तय अवधि में भारत, बांग्लादेश, चीन, ऐल सल्वाडोर व होंडुरास में 181 फैक्ट्रियों में 1,28,000 से भी ज्यादा महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। फैक्ट्रियों में काम करने वाली महिला श्रमिकों को वे सभी कौशल सिखाए गए जो कार्यस्थल पर, घर में और उनके समुदायों में कामयाब बनने के लिए आवश्यक होते हैं। वालमार्ट फाउंडेशन की मदद से CARE द्वारा विकसित ’विमेन इन फैक्ट्रीज़’ पाठ्यक्रम उन फैक्ट्रियों या संगठनों को CARE द्वारा उपलब्ध कराया जाता है अपने कामगारों को नौकरी हेतु तैयार करने व जीवन कौशल संबंधी प्रशिक्षण देना चाहते हैं। बिना किसी लागत के इस पाठ्यक्रम को उपलब्ध करा कर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दुनिया भर की आपूर्ति श्रृंखला में ज्यादा कामगारों तक पहुंच कर बड़े पैमाने पर उन्हें सशक्त करेगा।

टफ्ट्स यूनिवर्सिटी लेबर लैब ने WIF कार्यक्रम के असर की समीक्षा की और ये परिणाम प्राप्त हुएः

1. गैर-हाजिरी में कमी (0.97 दिन प्रति माह से घट कर 0.69 दिन प्रति माह)

2. देरी से आने में कमी (0.44 दिन प्रति माह से घट कर 0.10 दिन प्रति माह)

3. समग्र उत्पादकता में बढ़त (5 प्रतिशत)

4. प्रशिक्षुओं की सेहत एवं कार्य संबंध पर स्पष्ट प्रभाव दिखाई दिया

5. स्त्री-पुरुष के वेतन अंतर में 1.35 यूएस डॉलर की कमी आई 

सम्मेलन में बोलते हुए स्वास्ति हैल्थ कैटालिस्ट के निदेशक जोसफ जुलियन ने कहा, ’’सहयोगात्मक तरीके से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने की वालमार्ट फाउंडेशन की प्रतिबद्धता उल्लेखनीय है और वालमार्ट फाउंडेशन द्वारा स्वास्ति को जो सहयोग दिया गया उसकी हम सराहना करते हैं जिससे कि भारत में इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक अमल में लाया जा सका। स्वास्ति में हमारा यह विश्वास है कि हम सशक्तिकरण द्वारा और विशेषकर महिलाओं को सशक्त बनाकर विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में योगदान दे सकते हैं; उन्हें सही विकल्प चुनने एवं स्वस्थ जीवन जीने में मदद देकर ऐसा किया जा सकता है। यह कार्यक्रम हमारे मिशन में योगदान देने में सहायक है और वालमार्ट फाउंडेशन के इस वैश्विक प्रयास का हिस्सा बनने पर हम अत्यंत आभारी हैं।’’

वालमार्ट फाउंडेशन की वरिष्ठ निदेशक केरी डेनिस्टन ने कहा, ’’दुनिया भर की आपूर्ति श्रृंखला में काम करने वाली महिलाओं की गरिमा और सशक्तिकरण को समर्थन देने पर हमें गर्व है। स्वास्ति हैल्थ कैटालिस्ट ने भारत में जो प्रगति की है उसकी हम सराहना करते हैं तथा आशा करते हैं कि आगे भी महिलाओं एवं उनके समुदायों पर निरंतर सकारात्मक प्रभाव डालने का यह काम जारी रहेगा।’’

वालमार्ट के बारे में 

वाल-मार्ट स्टोर्स, इंक. (NYSE:WMT)दुनिया भर के लोगों को पैसा बचाने व बेहतर जीवन जीने में मदद करते हैं; कभी भी और कहीं भी - रिटेल स्टोर्स, अॉनलाइन और कंपनी के मोबाइल उपकरणों के जरिए। हर सप्ताह 260 मीलियन ग्राहक और सदस्य हमारे 11,600 स्टोर्स में आते हैं जो 59 बैनरों के तहत 28 देशों में चलते हैं तथा 11 देशों में हमारी ईकॉमर्स वैबसाइट्स हैं। वित्त वर्ष 2017 में 485.9 बीलियन डॉलर का रेवेन्यू कमाने वाली वालमार्ट के लिए दुनिया भर में 2.3 मीलियन एसोसिएट काम करते हैं। वालमार्ट संवहनीयता, कॉर्पोरेट परोपकार और रोजगार के अवसरों के मामले में लीडर है। वालमार्ट के बार मे अतिरिक्त जानकारी के लिए विज़िट करें- http://corporate.walmart.com, फेसबुक पर हमारा पता हैः http://facebook.com/walmart  और ट्विटर पर हमें फॉलो कीजिएः  http://twitter.com/walmart 

वालमार्ट में लोक कल्याण

लोगों की मदद करने की अपनी क्षमता का उपयोग करते हुए वालमार्ट और वालमार्ट फाउंडेशन लोगों के लिए ऐसे अवसरों की रचना करते हैं जिससे कि वे हर दिन बेहतर जीवन जी सकें। वालमार्ट के स्टोर 28 देशों में हैं जहां 23 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला हुआ है और ये स्टोर हजारों आपूर्तिकर्ताओं के साथ कारोबार कर रहे हैं जिसके फलस्वरूप अन्य लाखों लोगों को रोजगार मिलता है। हमारे लोकहितैषी कार्यों से लोगों को बेहतर जीवन जीने में मदद मिलती है, हम खुदरा कार्यबल को रोजगार एवं आर्थिक विकास में सहायता देते हैं, हम भूख के समाधान हेतु काम करते हैं, स्वास्थ्यवर्धक व संवहनीय ढंग से उगाए गए भोजन को हम वास्तविकता बनाने में योगदान दे रहे हैं, जिन जगहों पर वालमार्ट परिचालन करती है वहां हम मजबूत समुदायों का निर्माण कर रहे हैं और अपने सहयोगियों को प्रेरित करते हैं कि वे समाज को लौटाएं। 2 अरब डॉलर के नकद एवं वस्तुओं के दान द्वारा अमेरिका में भूख से लड़ाई में मदद, कुल 1 करोड़ डॉलर के अनुदान से जरिए महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में सहयोग देना; बांग्लादेश, चीन, भारत व केन्द्रीय अमेरिका में विमेन इन फैक्ट्रीज़ कार्यक्रम चला कर वालमार्ट और वालमार्ट फाउंडेशन न केवल सामाजिक मुद्दे हल करने के लिए काम कर रहे हैं बल्कि अन्यों के साथ भी सहयोग कर रहे हैं ताकि दीर्घकालिक समाधानों के लिए उन्हें प्रेरित किया जा सके।

स्वास्ति के बारे में 

स्वास्ति हैल्थ कैटालिस्ट की स्थापना 2004 में हुई थी, यह संस्था लोगों व समुदायों - खासकर गरीब व हाशिये पर पड़े लोगो - के सशक्तिकरण हेतु काम करती है ताकि वे सही विकल्प अपना कर सेहतमंद जिंदगी जिएं। स्वास्ति मुख्य रूप से जन स्वास्थ्य पर ध्यान केन्द्रित करती है, यह स्वास्थ्य के सामाजिक एवं प्रबंधन संबंधी पहलुओं की विशेषज्ञ है। स्वास्ति हैल्थ कैटालिस्ट, कैटालिस्ट ग्रुप का हिस्सा है जिसमें शामिल हैं- स्वास्ति, कैटालिस्ट मैनेजमेंट सर्विसिस, वृत्ति लाइवलीहुड रिसोर्स सेंटर, ग्रीन फाउंडेशन और फुज़ियो। स्वास्ति की विशेषज्ञता ऐसे अनुकरणीय म़ॉडल तैयार करने में हैं जिनसे पैमाना बढ़ाया जा सके, सर्वश्रेष्ठ विधियों को साझा किया जा सके, कॉर्पोरेट एवं गैर सरकारी क्षेत्रों की सरहदों को पार किया जा सके। यह संस्था 2006 से फैक्ट्रियों के साथ काम कर रही है और विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए यह 1,92,442 श्रमिकों तक पहुंच चुकी है जिनमें से अधिकांश महिलाएं हैं।

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करेंः

सुनीता पटनायक, वालमार्ट इंडियाः [email protected]

जोसफ जुलियन, स्वास्ति: [email protected]

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़