वारबर्ग पिंकस ने डीएचएफएल, वाधवान से अवांसे फाइनेंशियल में 80% हिस्सेदारी खरीदी

warburg-pincas-bought-80-stake-in-dhfl-wadhwan-from-avance-financial

वाधवान ग्लोबल ने अवांसे की अपनी पूरी 49.04 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिये वारबर्ग के साथ समझौता करने की शनिवार को घोषणा की। डीएचएफएल ने भी अलग से बताया कि वह अवांसे में अपनी 30.63 प्रतिशत हिस्सेदारी वारबर्ग को बेचेगी।

नयी दिल्ली। वैश्विक निजी इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिनकस ग्रुप शिक्षा क्षेत्र की गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज की करीब 80 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। वारबर्ग शिक्षा क्षेत्र की एनबीएफसी की यह हिस्सेदारी दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) और वाधवान ग्लोबल कैपिटल से खरीदेगी। वाधवान ग्लोबल ने अवांसे की अपनी पूरी 49.04 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिये वारबर्ग के साथ समझौता करने की शनिवार को घोषणा की। डीएचएफएल ने भी अलग से बताया कि वह अवांसे में अपनी 30.63 प्रतिशत हिस्सेदारी वारबर्ग को बेचेगी।

इसे भी पढ़ें: विलय को लेकर ग्रासिम इंडस्ट्रीज से मांगा गया 5,872 करोड़ रुपये का कर

हालांकि, दोनों कंपनियों ने सौदे की राशि का अभी खुलासा नहीं किया है। अवांसे में इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन की भी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वाधवान ग्लोबल के चेयरमैन कपिल वाधवान ने इस बारे में कहा,‘‘वारबर्ग पिनकस के साथ सौदा होने से कंपनी को शिक्षा क्षेत्र के वित्तपोषण उद्योग में स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़