हम अच्छी सामग्री का समर्थन करना चाहते हैं: सोनी इंडिया

We want to support good content: Sony India
[email protected] । Feb 22 2018 5:03PM

सोनी पिक्चर्स इंटरटेनमेंट (एसपीआई) इंडिया के प्रबंध निदेशक विवेक कृष्णानी का कहना है कि भारत में मनोरंजन उद्योग एक रोचक मोड़ पर है। उन्हें स्थानीय बैनरों के साथ साझेदारी कर तथा अपनी सामग्री को और निखारकर भारत में कंपनी की उपस्थिति का विस्तार करने की आस है।

नयी दिल्ली। सोनी पिक्चर्स इंटरटेनमेंट (एसपीआई) इंडिया के प्रबंध निदेशक विवेक कृष्णानी का कहना है कि भारत में मनोरंजन उद्योग एक रोचक मोड़ पर है। उन्हें स्थानीय बैनरों के साथ साझेदारी कर तथा अपनी सामग्री को और निखारकर भारत में कंपनी की उपस्थिति का विस्तार करने की आस है। कंपनी ने इस मान्यता के सहारे कि दर्शकों की प्रवृति बदल रही है, माहवारी स्वच्छता के असामान्य विषय पर अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ फिल्म का साथ दिया।

एसपीआई ने मिस्ट्रेस फन्नीबोंस फिल्म्स और कृअर्ज इंटरटेनमेंट के साथ मिलकर यह फिल्म बनायी है। रुस और आइवरी कोस्ट में रिलीज होने वाली यह पहली बॉलीवुड फिल्म है। एसपीआई ने विश्वभर में इस फिल्म के वितरण कार्य को भी संभाला। कृष्णानी ने कहा, ‘‘हिंदी मीडियम और बरेली की बर्फी जैसी फिल्मों की सफलता से साबित हो गया है कि यदि सामग्री मजबूत हो तो आप फिल्म को बाजार में भुना सकते हैं। बड़ी फिल्मों में कुछ सफल हुई और कुछ नहीं।’’

उन्होंने कहा कि पिछला साल बड़ा रोचक वर्ष रहा क्योंकि उसने सभी को यह समझने के लिए आत्ममंथन के लिए बाध्य किया कि किस प्रकार की सृजनात्मकता लोगों को सिनेमाघरों तक खींच कर ला रही है। उन्होंने कहा ‘‘......... हमने अतीत में पैसे लगाये हैं और आगे भी लगाते रहेंगे यदि (फिल्म) की सामग्री सही और अपील करने वाली हो।’’ कृष्णानी के मुताबिक असामान्य पटकथा और अक्षय कुमार जैसे अभिनेता की स्टार ताकत वाली फिल्म ‘पैडमैन’ उसके लिए बिल्कुल फिट है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़