पूंजीपतियों की रेलगाड़ी का हम पुरजोर विरोध करेंगे : एनसीआरएमयू

we-will-strongly-oppose-the-train-of-the-capitalists-ncrmu
[email protected] । Oct 5 2019 3:10PM

‘‘रेलकर्मी और उनका परिवार अब प्लेटफार्म पर अपनी गाड़ी आने का इंतजार करेगा। हम बनिया और पूंजीपतियों की गाड़ी नहीं चलने देंगे। हमने अखिल भारतीय स्तर पर काली पट्टी बांधकर विरोध किया है।’

प्रयागराज। लखनऊ से नयी दिल्ली के बीच शुक्रवार को शुरू हुई तेजस एक्सप्रेस के खिलाफ आंदोलन शुरू करते हुए नार्थ सेंट्रल रेलवे मेन्स यूनियन (एनसीआरएमयू) के क्षेत्रीय अध्यक्ष शबीउल्लाह ने कहा है कि रेल कर्मी पूंजीपतियों की गाड़ी का पुरजोर विरोध करेंगे। यहां इलाहाबाद जंक्शन पर शुक्रवार शाम संगठन के पदाधिकारियों के साथ सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए शबीउल्लाह ने कहा, ‘‘रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने 150 जोड़ी गाड़ियों का निजीकरण करने की बात कही है। हम रेलकर्मी दिन रात 45-50 डिग्री सेल्सियस तापमान में काम करते हैं और हमें ही रेल सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है।’’

इसे भी पढ़ें: देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस शुरू, लेट होने पर यात्रियों को IRCTC देगा हर्जाना

उन्होंने कहा, ‘‘रेलकर्मी और उनका परिवार अब प्लेटफार्म पर अपनी गाड़ी आने का इंतजार करेगा। हम बनिया और पूंजीपतियों की गाड़ी नहीं चलने देंगे। हमने अखिल भारतीय स्तर पर काली पट्टी बांधकर विरोध किया है।’ उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार ने भी रेलकर्मियों के साथ विश्वासघात किया है। उसने धारा 144 लगाकर रेलकर्मियों को स्टेशन में नहीं घुसने दिया।’’

इसे भी पढ़ें: तेजस एक्सप्रेस में सफर करने वालों को मिलेगा 25 लाख रुपये तक का नि:शुल्क रेल यात्रा बीमा

शबीउल्लाह ने दावा किया कि सारी गाड़ियों को रोककर वंदे भारत एक्सप्रेस को निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘इसके खिलाफ अधिकारी खुलकर बोल नहीं पाते क्योंकि उनको पदोन्नति की चाहत होती है लेकिन वे भी परेशान हैं।’’ उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन पूरी तरह से आईआरसीटीसी द्वारा चलाई जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़