वेलस्पन समूह गुजरात में 4,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा

[email protected] । Jan 11 2017 4:15PM

विविध कारोबार से जुड़ा वेलस्पन ग्रुप गुजरात में तीन बड़ी कपड़ा परियोजनाओं में 4,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा। वेलस्पन इंडिया ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में यह बात कही।

विविध कारोबार से जुड़ा वेलस्पन ग्रुप गुजरात में तीन बड़ी कपड़ा परियोजनाओं में 4,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा। वेलस्पन इंडिया ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन, 2017 के दौरान राज्य सरकार के साथ तीन सहमति पत्र पर दस्तखत किये गये।

समूह परिधान, लाइन पाइप और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में है और एकीकृत कपड़ा विनिर्माण क्षेत्र स्थापित करने में 2,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा। समूह ने अपने तकनीकी परिधान कारोबार की क्षमता बढ़ाने के लिये 1,000 करोड़ रुपये तथा इतनी राशि एयरोस्पेस, रक्षा तथा वाहनों के लिये विशेष प्रकार के कपड़े बनाने वाली इकाई के लिये निर्धारित की है। वेलस्पन समूह के चेयरमैन बीके गोयनका ने कहा, ‘‘हमारा राज्य में लगातार निवेश गुजरात में हमारी दीर्घकालीन प्रतिबद्धता को बताता है। हमारा गुजरात को दुनिया का परिधान केंद्र बनाने का का लक्ष्य है।’’ समूह गुजरात में अब तक 10,000 करोड़ रुपये निवेश कर चुका है और ताजा निवेश के साथ यह बढ़कर 14,000 करोड़ रुपये हो जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़