व्हाट्सएप ने अफवाह, गलत खबर रोकने की पहलों से सरकार को अवगत कराया

Whatsapp made the government aware of the rumors, initiatives to stop wrong news
[email protected] । Jul 25 2018 9:24AM

मेसेजिंग सेवा देने वाली कंपनी व्हाट्सएप के मुख्य परिचालन अधिकारी मैथ्यू इडेमा समेत कई शीर्ष अधिकारियों ने सूचना प्रौद्योगिकी सचिव और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की है।

नयी दिल्ली। मेसेजिंग सेवा देने वाली कंपनी व्हाट्सएप के मुख्य परिचालन अधिकारी मैथ्यू इडेमा समेत कई शीर्ष अधिकारियों ने सूचना प्रौद्योगिकी सचिव और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की है। उन्होंने गलत खबरों, अफवाहों को रोकने के लिए कंपनी द्वारा उठाए गए कदमों से सरकार को अवगत कराया।  उल्लेखनीय है कि व्हाट्सएप पर हालिया समय में बच्चा चोरी की अफवाह फैलने के बाद देश भर में कई लोगों की भीड़ ने पीट - पीटकर जान ले ली थी। 

इसके बाद सरकार ने व्हाट्सएप से इस मामले में जिम्मेदार रवैया अपनाने के लिए कहा था। इसके चलते व्हाट्सएप ने अपने मंच पर कई तकनीकी बदलाव किए साथ ही देशभर के समाचार पत्रों में लोगों को जागरुक करने वाले विज्ञापन भी प्रकाशित किए। सूत्रों के मुताबिक इडेमा ने सूचना प्रौद्योगिकी सचिव अजय प्रकाश साहनी से कल मुलाकात की और कंपनी की इस संबंध में तैयारियों के बारे में बताया। इस बातचीत के दौरान कंपनी की देश में भुगतान सेवा शुरू करने की भी चर्चा हुई। अभी इस सेवा को सरकार से अनुमति मिलना बाकी है। 

इस संबंध में संपर्क करने पर व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले एक हफ्ते में व्हाट्सएप ने डिजिटल साक्षरता विशेषज्ञों , कारोबारियों , सरकारी प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न मसलों पर बातचीत की और साथ ही कूट भाषा में भेजे जाने वाले निजी संदेशों के महत्व को बताया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़