दीपक एम सातवलेकर होंगे विप्रो के नए निदेशक मंडल, 1 जुलाई से संभालेंगे कार्यभार

wipro

आईटी कंपनी विप्रो ने दीपक एम सातवलेकर को बोर्ड में नियुक्त किया है।कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के रूप में काम करेंगे। सातवलेकर एचडीएफसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ रह चुके हैं।

बेंगलुरु। आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने वित्तीय सेवा पेशेवर दीपक एम सातवलेकर को पांच साल के लिए अपने निदेशक मंडल में नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति एक जुलाई से प्रभावी होगी और इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है।

इसे भी पढ़ें: जून से बदल जाएगा फॉर्म 26 एएस, रीयल एस्टेट, शेयर लेनदेन का भी भर सकेंगे ब्योरा

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के रूप में काम करेंगे। सातवलेकर एचडीएफसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ रह चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़