व्यापार युद्ध को लेकर चिंता बढ़ी, सेंसेक्स में मामूली बढ़त

Worries about trade war, minor gain in Sensex
[email protected] । Jun 15 2018 7:07PM

प्रौद्योगिकी तथा औषधि कंपनियों के शेयरों में देर से हुई लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। हालांकि अमेरिका द्वारा चीन के आयात पर शुल्क लगाने से वैश्विक स्तर पर धारणा प्रभावित हुई।

मुंबई। प्रौद्योगिकी तथा औषधि कंपनियों के शेयरों में देर से हुई लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। हालांकि अमेरिका द्वारा चीन के आयात पर शुल्क लगाने से वैश्विक स्तर पर धारणा प्रभावित हुई। सूचकांक में शामिल प्रमुख कंपनी टीसीएस का शेयर 2.75 प्रतिशत मजबूत हुआ। कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा 16,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर पुनर्खरीद की मंजूरी से शेयर में मजबूती आयी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से 50 अरब डालर मूल्य के निर्यात पर शुल्क लगाने को मंजूरी दे दी। वहीं चीन ने कहा कि वह जवाबी कार्रवाई करेगा। इससे वैश्विक स्तर पर धारणा प्रभावित हुई। तीस शेयरों वाला सूचकांक शुरूआती कारोबार में मजबूती के साथ 35,656.26 पर खुला और 35,675.20 अंक तक चला गया। लेकिन बाद में एशियाई बाजारों में मिले - जुले रुख के बीच मुनाफावसूली तथा बाजार से पूंजी निकासी जारी रहने से सेंसेक्स 35,419.68 अंक तक चला गया। 

हालांकि बाद में लिवाली गतिविधियां बढ़ने से सूचकांक मामूली 22.32 या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,622.14 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में कल 139.34 अंक की गिरावट आयी थी। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9.65 अंक या 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,817.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौान यह 10,800 से 10,755.40 अंक के दायरे में रहा। मानक सूचकांकों में लगातार चौथी साप्ताहिक तेजी दर्ज की गयी। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 178.47 अंक या 0.50 प्रतिशत जबकि निफ्टी 50.05 अंक या 0.46 प्रतिशत मजबूत हुआ। 

इस बीच , शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने कल 576.19 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,372.84 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘चीन से होने वाले आयात पर अमेरिका के शुल्क लगाने से बाजार सीमित दायरे में रहा। यह व्यापार युद्ध फिर शुरू होने का संकेत है। ईसीबी (यूरोपीय सेंट्रल बैंक) ने प्रोत्साहन कार्यक्रम में नरमी लाने की रूपरेखा तैयार की है। हालांकि ब्याज दर में वृद्धि को लेकर उनका नजरिया थोड़ा संकीर्ण है। इससे वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आईटी सूचकांक को लेकर सकारात्मक रुख तथा रुपये की विनिमय दर में गिरावट से औषधि क्षेत्र में लिवाली से बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुआ।’’ सेंसेक्स के शेयरों में डा . रेड्डीज सर्वाधिक लाभ में रहा। कंपनी को अमेरिका स्वास्थ्य नियामक से सुबोक्सोन के जेनेरिक संस्करण को मंजूरी मिलने की खबर से उसका शेयर 3.65 प्रतिशत मजबूत हुआ। लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में इन्फोसिस , सन फार्मा , एचयूएल , कोटक बैंक , भारती एयरटेल , हीरो मोटो कार्प तथा विप्रो शामिल हैं। 

वहीं दूसरी तरफ यस बैंक 1.91 प्रतिशत नीचे आया जबकि एक्सिस बैंक 0.71 प्रतिशत टूटा। फिच रेटिंग में परिदृश्य स्थिर से नकारात्मक किये जाने से शेयर नीचे आये। इसके अलावा एसबीआई , ओएनजीसी , कोल इंडिया , एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एल एंड टी, आईटीसी लि ., आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, अडाणी पोर्ट , टाटा स्टील तथा बजाज आटो के शेयरों में भी गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर एशिया में जापान का निक्की 0.50 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि हांगकांग का हैंग सेंग 0.43 प्रतिशत तथा शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.73 प्रतिशत नीचे आये। वहीं यूरो क्षेत्र में शुरूआती कारोबार में पेरिस सीएसी - 40, 0.30 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि फ्रैंकफर्ट का डीएएक्स 0.10 प्रतिशत नीचे आया। लंदन का एफटीएसई भी 0.69 प्रतिशत नीचे आया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़