येस बैंक ने सोमवार को वरिष्ठ प्रबंधन स्तर पर दो नियुक्तियां की

yes-bank-make-two-senior-management-level-appointment-on-monday

राजीव उबेरॉय को समूह के संचालन एवं नियंत्रण मामलों का वरिष्ठ अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। येस बैंक ने बयान जारी कर कहा है कि उसने अनुराग अदलखा को समूह का वरिष्ठ अध्यक्ष एवं वित्तीय प्रबंधन एवं रणनीतिक मामलों का प्रमुख नियुक्त किया है।

नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के येस बैंक ने सोमवार को वरिष्ठ प्रबंधन स्तर पर दो नियुक्तियां की। राजीव उबेरॉय को समूह के संचालन एवं नियंत्रण मामलों का वरिष्ठ अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। येस बैंक ने बयान जारी कर कहा है कि उसने अनुराग अदलखा को समूह का वरिष्ठ अध्यक्ष एवं वित्तीय प्रबंधन एवं रणनीतिक मामलों का प्रमुख नियुक्त किया है।

इसे भी पढ़ें: ऋण वसूली न्यायाधिकरण का नीरव मोदी, सहयोगियों को 7,200 करोड़ रुपये 

बैंक ने कहा है कि पिछले कुछ सप्ताह से येस बैंक को निदेशक मंडल एवं प्रबंधन की स्थिरता, परिसंपत्तियों और भविष्य में वृद्धि के बारे में बहुत अटकलें लगायी जा रही हैं। उसने कहा कि हम इस तरह की किसी भी अटकल को खारिज करते हैं। हमें लगता है कि निवेशकों एवं ग्राहकों के विश्वास को प्रभावित करने के लक्ष्य के साथ संस्था को अस्थिर करने के लिए जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से ये कोशिशें की जाती हैं। हमने अधिकारियों को इन घटनाक्रमों से अवगत करा दिया है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़