यस बैंक का शेयर 31 प्रतिशत चढ़ा, बाजार पूंजीकरण 12000 करोड़ बढ़ा

yes-bank-stock-up-31-per-cent-market-capitalization-rises-12000-crores
[email protected] । Feb 14 2019 5:56PM

बंबई शेयर बाजार में बैंक का शेयर 30.73 प्रतिशत चढ़कर 221 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 32.32 प्रतिशत चढ़कर 223.70 रुपये तक गया।

नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के यस बैंक का शेयर बृहस्पतिवार को 31 प्रतिशत चढ़ गया जिससे बैंक के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 12,025 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2017-18 में यस बैंक के संपत्ति वर्गीकरण और प्रावधान में कोई खामी नहीं मिली है। इस खबर के बाद बैंक के शेयरों में जोरदार उछाल आया।

इसे भी पढ़ें- अश्विनी लोहानी एयर इंडिया के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बनें

बंबई शेयर बाजार में बैंक का शेयर 30.73 प्रतिशत चढ़कर 221 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 32.32 प्रतिशत चढ़कर 223.70 रुपये तक गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बैंक का शेयर 31.36 प्रतिशत की छलांग के साथ 222.60 रुपये पर बंद हुआ।

इसे भी पढ़ें- शाइन.कॉम ने 2019 के लिए नौकरियों की संभावना में लगाया वृद्धि का अनुमान

बैंक के शेयरों में जोरदार उछाल के बाद बंबई शेयर बाजार में उसका बाजार पूंजीकरण 12,025.11 करोड़ रुपये बढ़कर 51,114.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़