इंटरनेट के बिना भी whatsapp करेगा काम, यहां देखें इस्तेमाल करने की प्रोसेज की पूरी जानकारी
बिना इंटरनेट के वॉट्सऐप काम करता है जीं हां, ये सच है कि बिना इंटरनेट के भी आप वॉट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं, ये जानने के बाद बेशक आप चौंक गए होंग पर ऐसा है। इस तकनीक का उपयोग आप भी कर सकते हैं।
नयी दिल्ली। इंटरनेट के इस्तेमाल से आज ऑनलाइन सारे काम झटपट पूरे हो जाते हैं। जब इंटरनेट नहीं होता तो, वीडियो सर्च करना, मैसेंजर ऐप्स के जरिए मैसेज भेजना असंभव हो जाता है। लेकिन ऐसे में आपको ये मालूम हो कि बिना इंटरनेट के व्हाऐट्सऐप मैसेज भेजना संभव हो तो यकीनन नाम चौंक जाएंगे और हो सकता है यकीन भी न करें लेकिन जी हां ऐसा संभव है कि आप बिना इंटरनेट के भी वॉट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं।
आइये जानते हैं इस whatsapp प्रक्रिया के बारे में-
IOS वर्जन होना है ज़रूरी
ऑफलाइन संदेश भेजने के लिए जनसत्ता की खबर के मुताबिक, अगर आप व्हाट्सएप के पुराने वर्जन 2.17.1 का उपयोग IOS में करते हैं तो ऑफ़लाइन होने पर भी संदेशों को भेज सकते हैं। इस फीचर का फायदा एप्पल आईफोन यूजर्स के साथ Android यूजर्स भी ले सकते हैं। हालांकि यह शायद ही संभव हो कि यह व्हा ट्सऐप का यह पुराना वर्जन किसी के पास हो। आपको बता दें कि, इसके अलावा भी एक और तरीका है, जिससे हर कोई बिना परेशानी के किसी भी स्मा र्टफोन में बिना इंटरनेट के व्हा ट्सऐप मैसेज भेज सकता है।
इसे भी पढ़ें: आयकर विभाग ने भूमि कारोबारी की 100 करोड़ रुपये की काली कमाई का पता लगाया
सिम के माध्यम से भेज सकते हैं मैसेज
इस तकनीक को इस्तेमाल करने के लिए आप चैटसिम को उपयोग में ला सकते हैं। बिना इंटरनेट के व्हाेट्सऐप से मैसेज भेजने के लिए एक खास तरह के सिम की आवश्य कता होती है। इस सिम के माध्यीम से आप बिना इंटरनेट के भी व्हााट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सिम को आप ई-कॉमर्स की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इस सिम के माध्य म से न सिर्फ आप मैसेज ही बल्कि वीडियो, फोटो आदि भी शेयर कर सकते हैं। चैट सिम केवल भारत में ही नहीं बल्किी विदेश में भी काम करता है।
इसे भी पढ़ें: राजस्थान के कोटा में सड़क पर कूड़ा फेंकने का विरोध करने वाले बुजुर्ग की हत्या
चैटसिम कैसे करती है काम
यदि चैटसिम के बारे में बात करें तो यह साधारण सिम से काफी अलग होती है। इसमें आपको एक साल की वैधता दी जाती है। इस सिम से आप एक साल तक अनलिमिटेड मैसेज और इमोजी सेंड कर सकते हैं। इस सिम को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं वहीं दूसरी सिम के मुकाबले महंगी होती है इसे लगभग 1800 रुपयों में खरीदा जा सकता है। ये एक साल के लिए ही वैध होगा और आगे तक की सेवा लेने के लिए आपको फिर से रिचार्ज करना होगा।
अन्य न्यूज़