सुरभि के मुताबिक ऑनलाइन कॅरियर काउंसिलिंग है बेहतर
प्रभासाक्षी के विशेषज्ञ की सलाह कॉलम में इस सप्ताह सुरभि देवरा से जानिये ऑनलाइन कॅरियर परामर्श के बारे में साथ ही जानिये जनसंचार में आगे बढ़ने के लिए क्या है जरूरी।
प्रभासाक्षी के युवा चैनल पर कॅरियर संबंधी पाठकों के प्रश्नों का उत्तर दे रही हैं कॅरियरगाइड की संस्थापक और संचालक सुरभि देवरा। कॅरियर गाइड देश में युवाओं की सही कॅरियर का चयन करने में मदद करता है। सुरभि, बिट्स पिलानी से इंजीनियरिंग में स्नातक हैं। वह प्रसिद्ध कॅरियर काउंसलर हैं और पिछले आठ वर्षों से छात्रों का मार्गदर्शन करने का अनुभव रखती हैं। सुरभि भारत सरकार के कॅरियर केंद्र के लिए सलाहकार की भूमिका भी निभा चुकी हैं। सुरभि ने अनेकों कॅरियर सम्मेलनों को संबोधित किया है तथा मीडिया में भी उनकी सलाहों को सदैव उचित स्थान मिलता रहा है।
प्रश्न-1 मेरी बेटी इस वर्ष पीसीएम के साथ 12वीं बोर्ड की परीक्षा देगी लेकिन भविष्य में वह जनसंचार में आगे बढ़ना चाहती है, कृपया मार्गदर्शन करें कि क्या वह सीधे बी.जे.एम.सी. के लिए जाए या कुछ अन्य स्नातक कोर्स करे या फिर जनसंचार में स्नातक स्तर की पढ़ाई करे?
उत्तर- उसकी 12वीं कक्षा के सफल समापन के बाद उसे बी.जे.एम.सी. डिग्री कोर्स में दाखिला लेना चाहिए तथा जनसंचार में पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर के कार्यक्रम को पूरा करना चाहिए। अनेक प्रतिष्ठित संस्थान देश में उपलब्ध हैं। उसे बहिर्मुखी, अच्छा लेखन कौशल, संपर्क, अंग्रेजी / हिंदी और क्षेत्रीय भाषा पर पकड़, अच्छा व्यक्तित्व, शांत, अच्छा पर्यवेक्षक, ईमानदार, मेहनती होना चाहिए। विदेशी भाषा जानना भी वांछनीय है। समाचार पत्र पढ़ना, किताबें, कंप्यूटर, वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया हस्तियों के साथ बातचीत भी लाभ दे सकता है।
प्रश्न- मैं रानीखेत में रहता हूँ। मैं एक कॅरियर काउंसलर से बात करना चाहता हूँ, लेकिन मेरे शहर में कोई कॅरियर काउंसलर नहीं है तो क्या मुझे ऑनलाइन कॅरियर परामर्श (online career counselling) के लिए जाना चाहिए?
उत्तर- ऑनलाइन कॅरियर काउंसलिंग एक वरदान है आप की तरह सभी ऐसे छात्रों को, जो किसी भी कॅरियर काउंसलर के पहुंच में नहीं हैं। आजकल, ऑनलाइन कॅरियर परामर्श छात्रों के लिए बिल्कुल आदर्श माना गया है। इतना ही नहीं उनके भविष्य के निर्णय के संबंध में, व्यक्तित्व विकास और अन्य लक्षण जो भविष्य के लिए जीवन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
प्रश्न- ऑनलाइन कॅरियर परामर्श या आमने सामने परामर्श में कौन-सा अच्छा है?
उत्तर- ऑनलाइन कॅरियर काउंसलिंग कई लाभ प्रदान करता है, जैस यह कॅरियर विशेषज्ञों की पहुंच प्रदान करता है। कभी कभी, माता-पिता और शिक्षक भी अपने बच्चे के भविष्य के बारे में सुनिश्चित नहीं होते हैं। ऐसे में कॅरियर परामर्शक एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लेकिन आमने सामने परामर्श करने के लिए या पारंपरिक कॅरियर परामर्श के लिए एक निश्चित समय की जरूरत है और यह एक-दो दिन या हफ्तों ले सकते हैं। ऑनलाइन कॅरियर परामर्श में आप बगैर प्रतीक्षा किए तुरंत ऑनलाइन कॅरियर काउंसलिंग का उपयोग कर सकते हैं।
अन्य न्यूज़