पशु प्रेमी हैं तो एनिमल ट्रेनर बनकर कमाएँ पैसा भी

मिताली जैन । Jul 26 2016 1:24PM

एक अच्छा एनिमल ट्रेनर बनने के लिए आपका सिर्फ पशु प्रेमी होना जरूरी है। इसके अतिरिक्त आपको हर प्रकार के जानवर के साथ खुद को कंफर्टेबल महसूस करना भी जरूरी है

दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें न सिर्फ जानवरों के प्रति लगाव है, बल्कि उनमें जानवरों को हैंडल करने की भी अद्भुत क्षमता होती है। इतना ही नहीं, वह बिना बोले ही जानवरों की हर परेशानी को समझ लेते हैं। अगर आपको भी न सिर्फ जानवरों के साथ रहना अच्छा लगता है, बल्कि आप उनके सभी कार्य भी सहजता से कर लेते हैं तो आप बतौर एनिमल ट्रेनर अपना उज्जवल भविष्य देख सकते हैं। थोड़ी सी ट्रेनिंग के बाद आप जानवरों को प्रशिक्षण देने में माहिर हो जाएंगे। लीक से हटकर यह कॅरियर बेहद रोमांचक व संभावनाओं से भरा है।

क्या होता है काम
एक एनिमल ट्रेनर की भूमिका सिर्फ जानवर को ट्रेनिंग देने तक ही सीमित नहीं होती, बल्कि उन्हें जानवरों की डाइट से लेकर उनका हेल्थ रिकॉर्ड भी मेंटेन रखना होता है। इतना ही नहीं, वह जानवर को लगी छोटी सी चोट से लेकर उसके भीतर आए जरा से बदलाव पर भी अपनी गहरी नजर रखते हैं। इन सबके अतिरिक्त उनके पिंजरों की सफाई, पानी, उन्हें नहलाना, एक्सरसाइज कराना व उन्हें एक हेल्दी एनवायरमेंट देना भी उन्हीं की जिम्मेदारी होती है।

स्किल्स
एक अच्छा एनिमल ट्रेनर बनने के लिए आपका सिर्फ पशु प्रेमी होना ही काफी नहीं है, बल्कि इसके अतिरिक्त आपको हर प्रकार के जानवर के साथ खुद को कंफर्टेबल महसूस करना भी जरूरी है। एनिमल ट्रेनर को सिर्फ पालतू जानवर जैसे कुत्ता या बिल्ली के साथ ही ट्रेनिंग नहीं करनी होती, बल्कि कभी−कभी उनका सामना शेर या हाथी जैसे खतरनाक जानवरों से भी होता है। ऐसे जानवरों को कंट्रोल करने के लिए उनका शारीरिक व मानसिक रूप से स्ट्राँग व आर्गेनाइज होना भी उतना ही जरूरी है। चूंकि उन्हें जानवरों को ट्रेनिंग देनी होती है, इसलिए उनमें धैर्य व लगन भी होनी चाहिए ताकि वह एक ही चीज को सिखाने के लिए बार−बार प्रयास कर सकें। चूंकि जानवर बोलकर अपनी परेशानी व्यक्त नहीं कर सकते, इसलिए आपमें उनकी एक्टिविटी व मूड को समझने की क्षमता भी होनी चाहिए। अगर आप पानी में रहने वाले जानवरों के साथ काम करने के इच्छुक हैं तो आपकी स्वीमिंग स्किल भी अच्छी होनी चाहिए। साथ ही आपका अच्छा वक्ता होना आपके बेहद काम आएगा, अगर आप किसी चिड़ियाघर या एनिमल पार्क में काम करते हैं। एक एनिमल ट्रेनर को जानवर के सारे कार्य संपन्न करने होते हैं, इसलिए आपका सेवाभावी होना भी बेहद आवश्यक है।

योग्यता
वैसे तो इस क्षेत्र में कदम रखने के लिए कोई स्पेशल क्वालिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होती लेकिन फिर भी आपको 12वीं पास तो होना ही चाहिए। अगर आप मेरिन मेमल ट्रेनर या एक्सोटिक एनिमल ट्रेनर बनना चाहते हैं तो आप जूलॉजी, बायोलॉजी, मेरिन बायोलॉजी, एनिमल साइंस या साइकोलॉजी बैचलर डिग्री प्राप्त करके एनिमल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।

विस्तृत क्षेत्र
जिस प्रकार हर जानवर एक समान नहीं होता, ठीक उसी प्रकार एनिमल ट्रेनर भी जानवर की विशेषताओं के अनुसार विशेज्ञता प्राप्त करते हैं। पशु प्रशिक्षण के क्षेत्र में आज बहुत से विशेषज्ञ क्षेत्र हैं−

एनिमल केयरटेकर
जूकीपर्स
पेट ग्रूमर
हॉर्स ट्रेनर्स
डॉग ट्रेनर्स
मैरिन मेमल ट्रेनर
एक्सॉटिक एनिमल ट्रेनर
एनिमल एक्टर ट्रेनिंग
एनिमल बिहेवियर काउंसलर

संभावनाओं का समुद्र
आजकल फिल्म व एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर सरकारी संगठनों तक सभी में एनिमल ट्रेनर की आवश्यकता पड़ती है। आप अपनी स्किल के अनुसार वहां पर जॉब के लिए टाई कर सकते हैं। आप चाहें तो खुद का भी डॉग ट्रेनिंग सेंटर खोल सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपके लिए घोड़े प्रशिक्षण केन्द्र, स्टड फार्म, सेना पशु चिकित्सा कॉर्प, एनिमल फन पार्क, सर्कस, समुद्री पशु प्रशिक्षण केन्द्रों में भी जॉब की ढेरों संभावनाएं हैं।


आमदनी
एक एनिमल ट्रेनर की आमदनी इस बात पर निर्भर करती है कि उसे किस प्रकार के जानवर को ट्रेनिंग देनी है। एक पशु प्रशिक्षक प्रतिमाह 10000 से 20000 रूपए की सैलरी से अपने कॅरियर की शुरूआत कर सकता है। इस क्षेत्र में आपका अनुभव ही आपकी आमदनी तय करता है। अच्छे अनुभव के बाद आप एक घंटे का 100 या 200 रुपए भी चार्ज कर सकते हैं।

प्रमुख संस्थान
एनिमल राहत, नई दिल्ली।
कोचीन डॉग ट्रेनिंग एकेडमी एंड पेट रिसॉर्ट, केरल।
डॉग ट्रेनिंग इंस्टीटयूट, मोहाली।
नेशनल ट्रेनिंग सेंटर फॉर डॉग्स, ग्वालियर, मध्य प्रदेश।
वुडस्टॉक डॉग ट्रेनिंग स्कूल, चेन्नई।
सेंटल इंस्टीटयूट ऑफ फिशरीज एजुकेशन, मुंबई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़