लिखने का हुनर है तो कैप्शन राइटर अच्छा कॅरियर विकल्प

मिताली जैन । Jan 4 2017 3:04PM

आज मीडिया जगत से लेकर मनोरंजन उद्योग में कैप्शन राइटर की काफी डिमांड है। आप भी अपने लेखन के दम पर इस क्षेत्र में अपना उज्ज्वल भविष्य देख सकते हैं।

वर्तमान समय में, लेखन का दायरा काफी विस्तृत हो गया है। हर क्षेत्र के लिए एक्सपर्ट की डिमांड की जाने लगी है। वैसे तो लिखने की कला हर किसी में नहीं होती। लेकिन अगर आपमें लिखने की जिज्ञासा व हुनर भी है तो आप अपने इस हुनर को अपना भविष्य बना सकते हैं। आज मीडिया जगत से लेकर मनोरंजन उद्योग में कैप्शन राइटर की काफी डिमांड है। आप भी अपने लेखन के दम पर इस क्षेत्र में अपना उज्ज्वल भविष्य देख सकते हैं।

क्या होता है काम

एक कैप्शन राइटर का मुख्य काम टेलीविजन प्रोग्राम व फिल्मों की स्क्रीन पर दिखाने के लिए कैप्शन लिखना होता है। वे डॉयलॉग्स और कुछ साउंड्स का भी अनुवाद करते हैं, जिससे श्रवण बाधित व्यक्ति भी आसानी से फिल्म व सीरियल देख सकें। चूंकि आजकल एक ही फिल्म कई भाषाओं में व अलग−अलग देशों में रीलिज की जाती हैं, इसलिए अलग−अलग भाषाओं के लिए कैप्शन लिखना भी कैप्शन राइटर का ही काम होता है। वह न सिर्फ अंग्रेजी संवाद का विभिन्न भाषा में अनुवाद करते हैं, बल्कि भारतीय भाषा संवादों का भी अंग्रेजी में अनुवाद करते हैं। वह न सिर्फ कैप्शन लिखते हैं, बल्कि टेलीविजन प्रस्तुति के मास्टर टेप पर कैप्शनों की एनकोडिंग के समय देख−रेख भी करते हैं।

स्किल्स

एक अच्छा कैप्शन राइटर बनने के लिए सिर्फ विभिन्न भाषाओं का ज्ञान होना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि आपकी उन पर अच्छी पकड़ भी होनी चाहिए ताकि आप आसानी से अनुवाद कर सकें। साथ ही आपको मीडिया प्रॉडक्शन, संचार व प्रसार तकनीकों का भी ज्ञान होना चाहिए। इसके अतिरिक्त आपमें बढ़िया लेखन कौशल, पढ़ने की समझ, श्रवण क्षमता व व्याख्यान क्षमता भी होनी चाहिए। आपका काम कंप्यूटर से जुड़ा है, इसलिए इसकी अच्छी नॉलेज होनी भी बेहद जरूरी है। आपको पढ़ने का शौक भी होना चाहिए ताकि आप हर दिन कुछ नया सीख सकें और उसका प्रयोग अपने लेखन में भी कर सकें। आपका सेल्फ लर्नर व हार्डवर्किंग होना भी आवश्यक है। 

योग्यता

इस क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए अलग से कोई विशेष कोर्स उपलब्ध नहीं है। लेकिन आप अपने लेखन में तकनीकी कौशल को बढ़ाने व उसे सशक्त बनाने के लिए ग्रेजुएशन के बाद ट्रेनिंग कर सकते हैं। चूंकि एक कैप्शन राइटर के स्किल्स कोर्ट रिपोर्टिंग से काफी मिलते−जुलते होते हैं, इसलिए कोर्ट रिपोर्टिंग स्कूल्स भी कैप्शन राइटर्स के लिए कोर्स उपलब्ध कराते हैं। इसके अतिरिक्त नेशनल कैप्शनिंग इंस्टीट्यूट भी कैप्शनिंग प्रोफेशन के लिए जानकारी व संसाधन उपलब्ध कराता है। वैसे आप चाहें तो पत्रकारिता व जनसंचार, विजुअल कम्युनिकेशन, विज्ञापन व अंग्रेजी साहित्य में डिग्री प्राप्त करके भी इस क्षेत्र में कदम रख सकते हैं।

संभावनाएं

चूंकि मीडिया व मनोरंजन उद्योग देश के सबसे तेजी से बढ़ने वाले क्षेत्रों में से एक है, इसलिए कैप्शन राइटर के लिए भी जॉब की कोई कमी नहीं है। आप नेशनल, लोकल मीडिया कंपनी व ब्रॉडकॉस्टिंग कंपनी में भी काम तलाश कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप पेपर्स व वेब पोर्टल में भी अपना हुनर दिखा सकते हैं। 

आमदनी

इस क्षेत्र में फ्रेशर्स 15000 से 18000 रूपए प्रतिमाह आसानी से कमा सकते हैं। वहीं एक−दो वर्ष के अनुभव के बाद आपकी आमदनी 25000 से 30000 रूपए प्रतिमाह तक हो सकती है।

प्रमुख संस्थान

इंटरनेशनल इंस्टीटयूट ऑफ मास मीडिया, दिल्ली।

जेआईएमएमसी, नोएडा।

एमिटी यूनिवर्सिटी, विभिन्न केन्द्र।

मुंबई यूनिवर्सिटी, मुंबई।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़