Nursury Admission Delhi: नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट 17 जनवरी को आ सकती है

Nursury Admission Delhi
Pixabay

दिल्ली नर्सरी एडमिशन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बच्चों के अभिभावको को बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में निजी स्कूल नर्सरी से लेकर पहली कक्षा की सामान्य सीटों पर दाखिला देने के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची तैयार करने में जुट गए हैं।

 हाल ही में दिल्ली नर्सरी एडमिशन को लेकर खबर सामने आई है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में निजी स्कूल से लेकर पहली कक्षा की सामान्य सीटों पर दाखिला देने के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची तैयार करने में जुट गए हैं। आपको बता दें कि  शनिवार को स्कूलों में ड्रॉ किया गया। इस मौके पर शिक्षा निदेशालय के प्रतिनिधि मौजूद रहे। दाखिले की पहली सूची 17 जनवरी को जारी की जाएगी। 

नजदीकी स्कूल को प्राथमिकता दें

आपको बता दें कि, ज्यादातर स्कूलों में 50 से लेकर 75 अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को लेकर ड्रॉ का आयोजन किया जा रहा है। एक निजी स्कूल प्रमुख ने बताया कि अभिभावक का जिस भी स्कूल में नाम आ जाए वह दाखिला सुनिश्चित करें। हर एक स्कूलों में अच्छी पढ़ाई होती है। दाखिला के लिए नजदीकी स्कूल को प्राथमिकता दें।

ड्रॉ 16 जनवरी तक रहेंगे

स्कूल से सामान अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के चयन को लेकर 16 जनवरी तक ड्रॉ को जारी रखेंगे। डॉक्यूमेंट्स सत्यापन होने के बाद 17 जनवरी को चयनित उम्मीदवारों के साथ पहली प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी। वहीं, एडमिशन अंक सूची में नेबरहुड (पड़ोस) के अंक प्राप्त करने वालों के लिए दाखिला की दौड़ थोड़ी मुश्किल नजर आ रही है। एल्युमनाई (पूर्व छात्र) के बच्चे, सिबलिंग (भाई-बहन) के अंक प्राप्त करने वाले ज्यादातर उम्मीदवार दाखिला की दौड़ में अपना नाम सुरक्षित कर पा रहे हैं। वहीं, ड्रॉ में बच्चे का नाम आने पर अभिभावक खुश नजर आ रहे है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़