दीवाली पर क्या उपहार दें, यह समझ नहीं आ रहा है तो यह रहे आइडियाज़

gift-ideas-for-diwali
मिताली जैन । Nov 2 2018 5:23PM

दीवाली का मौका हो और तोहफों का आदान−प्रदान न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। आमतौर पर, दीवाली करीब आते ही हर किसी के मन में उलझन पैदा हो जाती है कि इस बार दीवाली पर क्या दिया जाए।

दीवाली का मौका हो और तोहफों का आदान−प्रदान न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। आमतौर पर, दीवाली करीब आते ही हर किसी के मन में उलझन पैदा हो जाती है कि इस बार दीवाली पर क्या दिया जाए। दीवाली पर दिया जाने वाला उपहार महज एक परंपरा नहीं है, बल्कि यह प्रतीक है उस अपनत्व व प्रेमभाव का, जिसे जीवन की भागदौड़ के बीच व्यक्ति अपनों को दर्शाना भूल ही जाता है। इसलिए तोहफे का खास होना भी उतना ही जरूरी है। चूंकि डिजिटल का जमाना है तो क्यों न गिफ्ट भी थोड़े डिजिटल हो जाएं। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास उपहारों के बारे में−

स्मार्टफोन

बच्चे हों या बड़े, हर किसी को स्मार्टफोन बेहद पसंद आते हैं। इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर स्मार्टफोन में भारी−भरकम छूट भी मिल रही है। ऐसे में आप तीन−चार हजार रूपए में एक बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदकर अपनों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर सकते हैं। वैसे अगर खासतौर पर बच्चों के लिए तोहफा खरीदना हो तो प्लेस्टेशन खरीदना भी एक अच्छा विचार होगा।

पावरबैंक

आजकल फोन हर किसी का साथी हो गया है। कभी गाने सुनने तो कभी गेम खेलने और कभी चिट−चैट करने में फोन की बैटरी कब खत्म हो जाती है, इसका पता ही नहीं चलता। तो क्यों न इस दीवाली आप पावरबैंक को बतौर उपहार दें। इसे साथ में कैरी करने के बाद आपके अपनों को कभी फोन की बैटरी डेड होने की चिंता नहीं सताएगी और वह आपको हर बार थैंक्यू अवश्य कहेंगे। इसके अतिरिक्त आजकल वायरलेस चार्जर भी मार्केट में अवेलेबल हैं, उन्हें गिफ्ट करना भी एक अच्छा आईडिया है।


किंडल पेपरवाइट

अगर आपके किसी करीबी को पढ़ने का शौक है तो उसके लिए किंडल पेपरवाइट से बेहतर शायद ही दूसरा ऑप्शन हो। लंबे सफर के दौरान या फिर रोजमर्रा की ट्रैवलिंग के दौरान भारी बुक्स कैरी करना किसी के लिए भी पॉसिबल नहीं होता। ऐसे में अगर उनके पास किंडल होगा तो वह बेहद आसानी से अपनी उंगलियों की मदद से हजारों किताबों का लुत्फ उठा पाएंगे।


हेडफोन व ब्लूटूथ स्पीकर

गाने सुनने के शौकीन लोगों के लिए हेडफोन या ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट करना एक स्मार्ट आईडिया है। इन दिनों नॉयस कैंसिलिंग हेडफोन्स मार्केट में अवेलेबल है, जो न सिर्फ बाहर की आवाज को भीतर आने से रोकते हैं, बल्कि इनकी आवाज भी काफी बेहतरीन होती है, जिससे सुनने वाले को किसी तरह की परेशानी नहीं होती।

संगीत का साथ

घर में मौजूद बड़े−बुजुर्गों का पुराने गानों के साथ एक अलग लगाव होता है। ऐसे में उनका दिल जीतने के लिए सारेगामा कारवां गिफ्ट किया जा सकता है। इसमें करीबन 5000 गानों का कलेक्शन है। इतना ही नहीं, यह रेडियो व ब्लूटूथ स्पीकर की तरह भी काम करता है। इसके अतिरिक्त अगर आप अपनी महज एक आवाज के जरिए संगीत, न्यूज या अन्य जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो गूगल होम या अमेजन ईको भी गिफ्ट कर सकते हैं।


एयर प्यूरीफायर

अगर दीवाली के मौके पर किसी को बेहतर स्वास्थ्य की सौगात दी जाए तो कैसा रहेगा। चूंकि आजकल शहरी जीवन में वायु प्रदूषण ने अपनी खास जगह बना ली है और उसके दुष्परिणाम भी सेहत पर देखने को मिलते हैं तो क्यों न एयर प्यूरीफायर ही गिफ्ट किया जाए। यह दूषित वायु को स्वच्छ बनाकर व्यक्ति को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं। 

-मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़