बिजनेस में असफलता मिली है तो घबराना कैसा? यह रहा समाधान

If you have a failure in business, how can you panic? This is the solution

अगर आपको लगातार हार का मुंह देखना पड़ रहा है तो अब समय है कि आप सबसे पहले आत्मनिरीक्षण करें। आपको सबसे पहले यह समझना होगा कि वास्तव में आपसे चूक कहां हुई है।

जब आप कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको उससे बहुत सी उम्मीदें होती हैं, लेकिन जब आपको उसमें असफलता मिलती है तो निराशा होना लाजमी है। कभी−कभी आपको यह समझ ही नहीं आता कि वास्तव में आवश्यकता से अधिक पैसा खर्च करने के बाद भी आपके हाथ सफलता क्यों नहीं लग रही है। तो चलिए आज हम आपको वह बताते हैं, जिन्हें जानने के बाद आप अपनी असफलता को बेहद आसानी से सफलता में बदल सकते हैं−

करें आत्मनिरीक्षण

अगर आपको लगातार हार का मुंह देखना पड़ रहा है तो अब समय है कि आप सबसे पहले आत्मनिरीक्षण करें। आपको सबसे पहले यह समझना होगा कि वास्तव में आपसे चूक कहां हुई है। जब तक आप यह नहीं समझेंगे, तब तक आपको असफलता का ही सामना करना पड़ेगा। हो सकता है कि आप जिस विचार के साथ काम कर रहे हों, उसमें ही बहुत सी त्रुटियां हो या फिर आप अपने विचार को सही तरह से एक्जीक्यूट करने में सफल न हो पाए हों। कभी−कभी एक अच्छा आईडिया जब सही तरह से एक्जीक्यूट नहीं हो पाता, तो वह कोई खास कमाल नहीं दिखा पाता। इसलिए आपके लिए यह बेहद आवश्यक है कि आप पहले खुद के ईमानदार रहकर आत्मनिरीक्षण करें ताकि आपको अपनी गलतियों का अहसास हो और फिर तुरंत उन पर काम करना शुरू कर दें।

नो शार्टकट

आपको एक बात बेहद अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता। कुछ लोग जल्दी नाम और पैसा कमाने के लिए शार्टकट का सहारा लेते हैं। यह शार्टकट आपको कुछ समय के लिए तो सफलता दिलवा सकते हैं, लेकिन लंबे दौर में आप अपने बिजनेस में नहीं टिक पाएंगे। इसलिए आप अपने व्यापार में जिन लोगों के साथ भी संबंध बनाए, उन्हें बेहतर और समय पर काम करके दें ताकि आपके पास आर्डर्स की कमी न हो। आपके व्यापारिक संबंध ऐसे होने चाहिए जो सालों−साल चलें, तभी आप अपने व्यवसाय को पूरी तरह स्थापित कर पाएंगे।

सकारात्मक सोच

अगर आपको जीवन में हार का सामना करना पड़ रहा है तो भी आप भूलकर भी नकारात्मक सोच को अपने पास न फटकने दें। आपको यह समझना हो कि सफलता और असफलता एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। अगर आज आपको हार का मुंह देखना पड़ रहा है तो आप अपने प्रयासों व आशावादी सोच से एक दिन सफलता के शिखर पर भी पहुंच जाएंगे। बस, इसके लिए आपको मेहनत, धैर्य और ईमानदारी से अपने काम को पूरा करना होगा। हार का डर आपकी सफलता का सबसे बड़ा शत्रु है। अगर आप इस डर से नहीं उबरेंगे, तो सफलता प्राप्त कर पाना आपके लिए बेहद कठिन हो जाएगा। 

बेहतर टीम

किसी भी बिजनेस की सफलता या असफलता के लिए कभी भी एक व्यक्ति जिम्मेदार नहीं होता। यह एक टीम वर्क होता है। इसलिए अपने बिजनेस को सफल बनाने के लिए यह बेहद आवश्यक है कि आप एक बेहतर टीम के साथ काम करें। बिजनेस में भले ही आप बॉस हों, लेकिन आपका रवैया अपनी टीम के साथ ऐसा होना चाहिए जिससे आपकी टीम अपने काम से पूरी तरह संतुष्ट हो। 

-वरूण क्वात्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़