मुस्लिम छात्र ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम के लिए पा सकते हैं आर्थिक मदद

muslim-students-can-get-financial-help-for-graduation-degree-program
Buddy4Study India Foundation । Aug 22 2018 3:54PM

इस स्कॉलरशिप के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को डाक द्वारा इस पते पर आवेदन करना होगा। पता है– मुस्लिम एजुकेशन ट्रस्ट, ई-3, अब्दुल फज़ल एन्क्लेव, जामिया नगर, नई दिल्ली- 110025।

ऐसे मेधावी मुस्लिम विद्यार्थी जिन्होंने साइंस के विषयों से 12वीं कक्षा पास की हो व मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में मेडिसिन, डेंटिस्ट्री, फार्मेसी, वैटर्नेरी साइंस, फिजियोथेरेपी, नर्सिंग और बायोटेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग (सभी शाखाएं), एग्रीकल्चर और लॉ में 4 से 5 वर्षीय प्रोफेशनल ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम करने के लिए दाखिला लिया हो, वे “आईडीबी अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2018-19” के लिए आवेदन कर आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप के तहत मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट के अनुसार टॉप 10 यूनिवर्सिटीज से उल्लेखित डिग्री प्रोग्राम करने वाले विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। 

मानदंड

इस स्कॉलरशिप के लिए मानदंड इस प्रकार हैं। 

1. कमजोर पारिवारिक स्थिति वाले विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं कक्षा में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों (महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरला, तमिलनाडु के विद्यार्थियों के 80 प्रतिशत अंक होने चाहिए)

2. विद्यार्थी की आयु 24 वर्ष से अधिक न हो।

3. यदि विद्यार्थी लॉ विषय से ग्रेजुएशन करना चाहता है तो उसने अंग्रेजी और वैकल्पिक विषयों में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों।

लाभ/ईनाम

चयनित विद्यार्थी को ट्यूशन फीस, मासिक भत्ता, किताबें, मेडिकल आदि में लाभ प्राप्त होगा।

आवश्यक दस्तावेज

इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने हेतु विद्यार्थियों को निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

1. 10वीं व 12वीं कक्षा की अंकसूची की प्रमाणित प्रति। 

2. आयु प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रति (यदि 10वीं की अंकसूची में आयु का उल्लेख न हो)।

3. कॉलेज में दाखिला लेने पर प्राप्त फीस की रसीद।

4. आय प्रमाण-पत्र।

अंतिम तिथि

21 अगस्त, 2018 तक आवेदन किया जा सकता है।

आवेदन कैसे करें

इस स्कॉलरशिप के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को डाक द्वारा इस पते पर आवेदन करना होगा। पता है– मुस्लिम एजुकेशन ट्रस्ट, ई-3, अब्दुल फज़ल एन्क्लेव, जामिया नगर, नई दिल्ली- 110025 । अधिक जानकारी के लिए (आवेदन हेतु लिंक) या हमारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया फॉलो करें। 

http://www.buddy4study.com/scholarship/idb-undergraduate-scholarship-programme-2018-19 

ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक

http://www.b4s.in/Prabhasakshi/IUS5

साभार: -www.buddy4study.com

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़