S.S.C. C.G.L. परीक्षा 2017 से संबंधित संपूर्ण जानकारी

कॉलेजदुनिया । Jun 28 2017 2:06PM

संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के द्वारा कर्मचारी चयन आयोग गैर राजपत्रित पदों के लिए समूह ''बी'' और समूह ''सी'' अभ्यर्थियों की भर्ती करता है।

नवीनतम अधिसूचना के अनुसार एस.एस.सी. संयुक्त स्नातक स्तर के आवेदक अपना आवेदन 21-06-2017 तक एस.बी.आई. की किसी भी शाखा में आवश्यक आवेदन शुल्क के साथ जमा कर सकते हैं। पहले यह तिथि 19.06.2017 के शाम 5.00 बजे तक निर्धारित थी जिसे अब बढ़ा दिया गया है। इसलिए, जो अभ्यर्थी SSC CGL 2017 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपने आवेदन पत्र को यथाशीघ्र जमा कराना होगा।

एस.एस.सी. सी.जी.एल. या संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के द्वारा कर्मचारी चयन आयोग गैर राजपत्रित पदों के लिए समूह 'बी' और समूह 'सी' अभ्यर्थियों की भर्ती करता है। अंतिम रूप से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / संगठनों पर नियुक्ति का अवसर मिलता है।

एस.एस.सी. सी.जी.एल. परीक्षा चार स्तर पर आयोजित की जाती है। पहले एवं दूसरे चरण में कंप्यूटर-आधारित परीक्षण होता है, तथा तीसरे चरण में लिखित परीक्षा ली जाती है। तीसरे चरण के तहत अभ्यर्थियों के लेखन कौशल की जांच की जाती है। एस.एस.सी. सी.जी.एल. परीक्षा के सभी चरणों की परिक्षाओं का समान महत्व है। प्रत्येक चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद अभ्यर्थियों का कट-ऑफ अंक जारी किया जाता है। कट ऑफ के आधार पर परिक्षार्थियों को अगले चरण की परीक्षा के लिए योग्य माना जाता है।

एस.एस.सी. सी.जी.एल. परीक्षा 2017 का पैटर्न 

इस परीक्षा के इच्छुक परिक्षार्थियों को परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी होनी आवश्यक है। इसलिए परिक्षार्थियों की अधिक जानकारी के लिए एस.एस.सी. सी.जी.एल. परीक्षा 2017 के पैटर्न की पूरी जानकारियां नीचे दी जा रही हैं:-

एस.एस.सी. सी.जी.एल. परीक्षा 2017 का प्रथम चरण:-

यह 200 अंकों की कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा होती है जो 60 मिनट की अवधि की होती है। इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काट लिया जाता है। इसके लिए कोई कट ऑफ अंक निर्धारित नहीं है।

विषय

प्रश्न

अंक

समय

सामान्य बुद्धि

और तर्क

 

 

25

 

50

 

60 मिनट

(वी.एच.एवं मस्तिष्क पक्षाघात से पीड़ित अभ्यर्थियों के लिए 80 मिनट)

सामान्य ज्ञान

25

 

50

60 मिनट

(वी.एच.एवं मस्तिष्क पक्षाघात से पीड़ित अभ्यर्थियों के लिए 80 मिनट)

मात्रात्मक योग्यता

 

25

50

60 मिनट

(वी.एच.एवं मस्तिष्क पक्षाघात से पीड़ित अभ्यर्थियों के लिए 80 मिनट)

अंग्रेजी भाषा

25

50

 

60 मिनट

(वी.एच.एवं मस्तिष्क पक्षाघात से पीड़ित अभ्यर्थियों के लिए 80 मिनट)

कुल

100

200

 

60 मिनट

(वी.एच.एवं मस्तिष्क पक्षाघात से पीड़ित अभ्यर्थियों के लिए 80 मिनट)

एस.एस.सी. सी.जी.एल. परीक्षा 2017 का दूसरा चरण:-

यह एक ऑनलाइन परीक्षा है जिसमें 4 विषयों की परीक्षा होती है जो नीचे तालिका में उल्लेखित की गई है। इसके लिए कोई कट ऑफ अंक निर्धारित नहीं है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निम्न रूप से अंक काटा जाएगा।

परीक्षा

विषय

प्रश्न

अंक

समय

पेपर 1

मात्रात्मक प्रश्न योग्यता

100

200

2 घंटे

(प्रत्येक पेपर के लिये)

 

पेपर 2

अंग्रेजी भाषा

और कंप्रिहेन्श्न

200

200

 

2 घंटे

(प्रत्येक पेपर के लिये)

 

पेपर 3

 

 

गणित / सांख्यिकी / अर्थशास्त्र / वाणिज्य

(जैसा ऊपर पेपर I और पेपर 2 के लिए उल्लेख किया गया है)

100

200

2 घंटे

(प्रत्येक पेपर के लिये)

 

एस.एस.सी. सी.जी.एल. परीक्षा 2017 का तीसरा चरण:-

यह 100 अंकों की लिखित परीक्षा होती है जो वर्णनात्मक रूप से ली जाती है। इस परीक्षा की कुल अवधि 60 मिनट होती है। वी.एच. एवं मस्तिष्क पक्षाघात से पीड़ित अभ्यर्थियों के लिए 80 मिनट का समय निर्धारित होता है।

एस.एस.सी. सी.जी.एल. परीक्षा 2017 का चौथा चरण:-

इसके तहत डाटा एंट्री स्किल टेस्ट (डी.ए.एस.टी.) / कंप्यूटर प्रवीणता टेस्ट (सी.पी.टी.) की परीक्षा होती है। अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में केवल उत्तीर्ण होना है। डी.ए.एस.टी. परीक्षा टैक्स असिस्टेंट पद के लिए ही है।

चरण-1, चरण-2 और चरण-3 की परीक्षा के बाद सभी छात्रों की मेरिट सूची तैयार की जाएगी और इसके आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थी यह ध्यान रखें कि आपको तीनों चरणों की परीक्षा को पास करना जरूरी है नहीं तो आप अयोग्य माने जाएंगे।

एस.एस.सी. सी.जी.एल. शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी पात्रता मानदंड

वे अभ्यर्थी जो केंद्रीय और उत्पादक निरीक्षक, परीक्षक, निवारक अधिकारी, इंस्पेक्टर और एस.आई., सी.बी.एन. पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं उन्हें इस परीक्षा में शामिल होना होगा जिसका विवरण नीचे दिया गया है:-

लिंग

लंबाई

छाती

वजन

पुरुष

165

छाती कम से कम 76 सेंमी एवं फुलाव के साथ 81 सेंमी. होना चाहिए

-----

महिला

150 सें.मी.

------

वजन कम से कम 48 किलोग्राम होना चाहिए एवं गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 5 से.मी. की छूट दी गई है।

इंस्पेक्टर पद के अभ्यर्थियों के लिए मानक शारीरिक परीक्षण 

परिक्षार्थियों को निर्देशित शारीरिक पात्रता को पूरा करने के साथ-साथ इन शारीरिक परीक्षण में भी उत्तीर्ण होना होगा:

लिंग

दौड़

साइकलिंग

पुरुष- लंबाई (157.5)

छाती-81 सें.मी. एवं फुलाकर 86 सें.मी

अभ्यर्थियों को 15 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी

अभ्यर्थियों को मिनट

में 8 किलोमीटर साइकिल चलानी होगीपुरु

महिला- (152 सें.मी.)

अभ्यर्थियों को 20 मिनट

में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी

अभ्यर्थियों को मिनट

में 25 मिनट में 3 किलोमीटर साइकिल चलानी होगी

सी.बी.आई. में उप-निरीक्षक पद के लिए मानक शारीरिक परीक्षण

परिक्षार्थियों को इसके लिए निम्न अपेक्षित शारीरिक परीक्षण में उत्तीर्ण होना है:

लिंग

शारीरिक लंबाई

छाती की माप

आंखों की रोशनी

पुरुष (157.5)

छाती-81 सें.मी. एवं फुलाकर 86 सें.मी

सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए लंबाई 165 से.मी. से कम नहीं होनी चाहिए एवं पहाड़ी और आदिवासी उम्मीदवारों के लिए लंबाई 5 सेंटीमीटर की छूट का प्रावधान है।

फुलाव के साथ एक न्यूनतम 76 सेमी

नेत्र-दृष्टि (चश्मे के साथ या बिना)

दूर की दृष्टि: दूसरे में 6/6 और एक दूसरे में 6/9

एक आंख में दृष्टि 0.6 और करीब 0.8

परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें:

Source: Collegedunia (यह आलेख कॉलेजदुनिया.कॉम ने प्रभासाक्षी के लिए विशेष रूप से लिखा है)

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़