होली पर पुराने कपड़े पहनना छोड़िये, यह सब आजमाइये

Stop wearing old clothes on Holi, try all this

अक्सर इसी सोच के चलते लोग अपने पुराने कपड़े पहनते हैं ताकि रंगों में खराब होने के बाद वे उन्हें आसानी से बाहर फेंक दें। लेकिन अब ट्रेंड धीरे−धीरे चेंज हो रहा है।

जब भी होली की बात होती है तो आपके दिमाग में यही आता है कि रंगों से खेलते समय आपके कपड़े खराब हो जाएंगे और बाद में उन्हें आपको साफ करने में परेशानी होगी। अक्सर इसी सोच के चलते लोग अपने पुराने कपड़े पहनते हैं ताकि रंगों में खराब होने के बाद वे उन्हें आसानी से बाहर फेंक दें। लेकिन अब ट्रेंड धीरे−धीरे चेंज हो रहा है। अगर आप किसी के घर होली पार्टी पर जा रहे हैं या फिर खुद ही अपने घर पर होली पार्टी रख रहे हैं तो आप उसमें पुराने कपड़े कैसे पहन सकते हैं। इस मौके पर तो आपको ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो न सिर्फ आरामदायक हों, बल्कि उन्हें पहनकर आप बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल लगें। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही स्टाइल्स के बारे में−

कलरफुल हों ड्रेसेज

 आपने अक्सर देखा होगा कि लोग होली पर या तो पुराने कपड़े पहनते हैं या फिर सफेद रंग की ड्रेस को ही तवज्जो देते हैं। अरे भाई, रंगों का त्योहार है तो आप खुद बेरंग होकर बाहर कैसे निकल सकते हैं। इसलिए आप अपने कपड़ों को भी थोड़ा कलरफुल बनाइए। वैसे भी कलरफुल कपड़ों को साफ करने में बाद में बहुत अधिक परेशानी नहीं होती। अगर बात होली की हो रही है तो आप अपने लुक को एन्हॉन्स करने के लिए कुछ ब्राइट या पेस्टल शेडस जैसे पिंक, येलो, पर्पल, ग्रीन आदि ही पहनें। इसके अतिरिक्त केसरिया रंग भी इस मौके के लिए काफी अच्छा माना जाता है। वैसे भी यह तो रंगों का त्योहार है तो यह पूरी तरह आप पर निर्भर है कि आप किस कलर को पहनकर फलॉन्ट करना चाहते हैं। 

ऐसे करें पेयरिंग

होली पर कपड़ों के चयन के दौरान आपको अपनी पेयरिंग पर भी विशेष रूप से ध्यान देना होता है। उदाहरण के लिए, ऐसा जरूरी नहीं है कि हर साल लड़कियां सिर्फ चूड़ीदार या अनारकली सूट ही पहनें। इस बार आप अपनी शॉर्ट या लॉन्ग कुर्ती को प्लाजो के साथ पहनें। इसके अतिरिक्त आप फुलस्लीव्स टॉप को भी प्लाजो के साथ पहन सकती हैं। वहीं टीशर्ट या लूज टॉप को भी प्लाजो या टाउजर के साथ पेयरअप किया जा सकता है। अगर आप कुछ इंडियन वियर पहनना चाहती हैं तो चूड़ीदार के अलावा सिंपल ए लाइन सूट पहनना भी एक अच्छा आईडिया हो सकता है। कोशिश करें कि आप अपनी ड्रेस में कलर कंट्रास्टिंग या कलर ब्लाकिंग एड कर पाएं। इससे आपका रूप निखर कर सामने आएगा। वैसे तो इस मौके पर प्लेन ड्रेसेज भी काफी अच्छी लगती है लेकिन आप फ्लोरल प्रिन्ट भी पहन सकती हैं। अगर आप खुद को कलर लगने से बचाना चाहती हैं तो आप टॉप और लॉन्ग स्कर्ट या प्लाजो के साथ लॉन्ग श्रग कैरी करना न भूलें। यह आपको ट्रेंडी लुक देने के साथ−साथ कलर्स लगने से भी काफी हद तक बचाएगा। वहीं इस मौके पर स्टॉल भी जरूर कैरी करें। 

वहीं अगर लड़कों की बात हो तो आपके लिए कुर्ता−पजामा से हटकर और भी बहुत कुछ है। आप चाहें तो फुलस्लीव्स प्लेन शर्ट के साथ ट्राउजर पहनें। इसके अलावा इस मौके पर आप एक कंफर्टेबल लुक चाहते हैं तो टी−शर्ट विद पजामा या ट्रैकपेंट पहन सकते हैं। 

ज्वैलरी और फुटवियर 

होली पर स्टाइलिंग के दौरान आपको अपने ज्वैलरी और फुटवियर पर भी ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर आप लाइटवेट ज्वैलरी को ही तवज्जो दें। हैवी ज्वैलरी से आपको होली खेलते समय तो परेशानी होगी ही, साथ ही आपकी ज्वैलरी खराब होने का डर भी बना रहेगा। ठीक इसी तरह, आपका फुटवियर भी ऐसा होना चाहिए, जिससे आपको परेशानी न हो। इस अवसर पर हाई हील्स न पहनें। साथ ही आप ऐसे फुटवियर न पहनें, जिसमें आपके पानी में फिसलने का डर रहे। अगर आप इस मौके का पूरी तरह लुत्फ उठाना चाहते हैं तो शूज, स्नीकर्स, बैली, स्लिपर, लोफर आदि भी पहन सकती हैं। 

इसका भी रखें ध्यान

होली पर ड्रेस का चयन करते समय आपको सिर्फ स्टाइलिंग पर ही ध्यान नहीं देना होता, बल्कि इस बात पर भी गौर करें कि आपके कपड़े ऐसे हों, जिससे आपके ज्यादा से ज्यादा बॉडी कवर हो ताकि आपकी स्किन पर कोई नुकसान न पहुंचे।

इसके अतिरिक्त आपके कपड़े बेहद आरामदायक भी होने चाहिए ताकि होली खेलते समय आपको किसी भी तरह की परेशानी न हो। स्टाइलिंग के चक्कर में आपके रंग में भंग न पड़ जाए। 

आप होली के लिए कपड़ों की शॉपिंग करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि वह आपके बजट में हो। पूरी संभावना है कि आप जिन कपड़ों को होली पर पहनें, उन्हें आप बाद में न पहन पाएं। इसलिए बहुत अधिक महंगे कपड़े पहनने से बचें।

-वरूण क्वात्रा 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़