UP Police Constable Exam: उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आज आखिरी दिन, जानें पूरी डिटेल्स

UP Police Constable Exam
ANI

UPPRPB यानी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड पूरे जोश के साथ यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा आयोजित कर रहा है। आज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आखरी दिन है। इस परीक्षा का पहला चरण 23, 24 और 25 अगस्त को हुआ था। उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में लगभग 27 लाख उम्मीदवार तीन दिनों में दो-दो शिफ्ट में शामिल हुए थे।

यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आज आखिरी दिन है। इस परीक्षा का पहला चरण 23, 24 और 25 अगस्त को हुआ था। उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में लगभग 27 लाख उम्मीदवार तीन दिनों में दो-दो शिफ्ट में शामिल हुए थे। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों सलाद दी जाती है कि वे अपना एडमिट कार्ड जरुर साथ लेकर जाएं। इसके बिना आप परीक्षा में नहीं बैठ सकते।

बता दें कि, आज का परीक्षा का अंतिम दिन यानी दूसरा चरण है। परीक्षा प्रतिदिन दो शिफ्ट में होगी। सुबह की शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम की शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक। इस चरण में 19 लाख से अधिक उम्मीदवारों के भाग लेने की उम्मीद है। वहीं इस परीक्षा का लक्ष्य कुल 60,244 रिक्तियों को भरना है।

UP Police Constable Vacancy: इतने पदों को भरा जाएगा 

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का लक्ष्य कुल 60,244 रिक्तियों को भरना है। इस परीक्षा का आयोजन राज्य के 67 जिलों में 1174 केंद्रों पर किया जा रहा है।

कैसे होगा चयन

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए चार चरण में चयन प्रक्रिया शामिल है, यानी लिखित परीक्षा, दास्तावेज सत्यापन, शारीरिक माप परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा। यूपी पुलिस परीक्षा में चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को सफलतारपूर्वक होने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़