वेडिंग प्लानर बनकर सँवारें कॅरियर, लाखों रुपए कमा सकते हैं हर महीने

wedding planner career

शादी भले ही हर व्यक्ति के जीवन का एक सुखद समय हो लेकिन इसकी तैयारी वास्तव में इतनी भी आसान नहीं होती। इसमें आपको हर छोटी−बड़ी चीज का ख्याल रखना होता है।

शादी भले ही हर व्यक्ति के जीवन का एक सुखद समय हो लेकिन इसकी तैयारी वास्तव में इतनी भी आसान नहीं होती। इसमें आपको हर छोटी−बड़ी चीज का ख्याल रखना होता है। वैसे भी वर्तमान समय में विवाह सिर्फ एक रीति तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह लोगों के लिए स्टेटमेंट की बात बनता जा रहा है। इतना ही नहीं, इसमें कई आयाम जैसे थीम वेडिंग या डेस्टिनेशन वेडिंग भी जुड़ गए हैं। जिसके कारण इसे स्वयं आर्गेनाइज करना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में अपनी परेशानी को आसान बनाने और विवाह को एक बेहतर स्वरूप देने के लिए आप प्रोफेशनल्स की मदद लेते हैं, जिन्हें वेडिंग प्लानर कहा जाता है। बीते काफी सालों में इस क्षेत्र में कॅरियर का स्कोप काफी बढ़ा है।

स्किल्स 

वेडिंग प्लानिंग के क्षेत्र में सफलता के ख्वाब देख रहे व्यक्तियों में कुछ गुणों का होना बेहद आवश्यक है। सबसे पहले तो आपको अपना काम पसंद होना चाहिए। यह काम देखने में भले ही आकर्षक लगता हो लेकिन वास्तव में वेडिंग प्लॉन करना इतना भी आसान नहीं होता। इस क्षेत्र में अलग पहचान बनाने के लिए आपका इनोवेटिव और क्रिएटिव होना तो जरूरी है ही, साथ ही आपकी कम्युनिकेशन स्किल भी बेहतर होनी चाहिए। वहीं आपमें इतनी समझ होनी चाहिए कि आप यह समझ सकें कि क्लाइंट खुद के लिए क्या चाहता है। एक बेहतर वेडिंग प्लॉनर क्लाइंट की डिमांड और मार्केट के लेटेस्ट ट्रेंड को मिलाकर एक बेहतर रिजल्ट देता है। याद रखें कि अगर इस क्षेत्र में आप अपने क्लाइंट को संतुष्ट करने में सक्षम नहीं होंगे तो आपके लिए बहुत दूर तक जाना संभव नहीं है क्योंकि कॉन्टैक्टस भी इस क्षेत्र में एक अहम भूमिका निभाते हैं। वेडिंग प्लानिंग के लिए आपको एक टीम वर्क की जरूरत होती है, इसलिए आपकी बेहतर लीडरशिप क्वालिटी आपके काम को आसान बनाएगी। अंत में आप जिन लोगों के लिए वेडिंग प्लॉन कर रहे हैं, उनके रीति−रिवाजों व धार्मिक मान्यताओं की भी जानकारी रखें ताकि आपके काम के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या पैदा न हो। 

कार्यक्षेत्र

एक वेडिंग प्लानर का मुख्य काम अपने क्लाइंट की पसंद, उनकी डिमांड व बजट के अनुसार एक परफेक्ट वेडिंग प्लॉन करना होता है। उनका काम काफी विस्तृत होता है। आने वाले मेहमानों की लिस्ट तैयार करने से लेकर आपको भोजन, सजावट, विवाह के परिधान, संगीत−मेंहदी कार्यक्रम, फोटोग्राफी आदि हर चीज का बखूबी इंतजाम करना होता है। इतना ही नहीं, अगर आपके क्लाइंट की कोई विशेष डिमांड है, तो उसे भी पूरा करना आपका काम है। 

योग्यता 

इस क्षेत्र में कदम रखने के लिए अलग से वेडिंग प्लानिंग कोर्स उपलब्ध नहीं है लेकिन आप इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स करके इस क्षेत्र में अपने कदम बढ़ा सकते हैं। इवेंट मैनेजमेंट का डिप्लोमा कोर्स बारहवीं के बाद ही बेहद आसानी से किया जा सकता है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स करने के लिए पहले आप अपनी ग्रेजुएशन को पूरा करें।

 

संभावनाएं

चूंकि एक ग्रैंड वेडिंग हर किसी का सपना होती है और लोग शादी में कम से कम टेंशन लेकर उसे पूरी तरह इन्जॉय करना चाहते हैं, इसलिए वेडिंग प्लानर की डिमांड काफी बढ़ने लगी है। आप भी अपने कॅरियर की शुरूआत में किसी वेडिंग प्लानिंग कपंनी के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं और जब आपका अनुभव व कॉन्टैक्ट्स बिल्डअप हो जाए तो आप खुद की वेडिंग कंपनी भी खोल सकते हैं।

आमदनी

इस क्षेत्र में आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करेगी कि आपको कौन सा प्रोजेक्ट मिलता है। इतना ही नहीं, हर वेडिंग प्लानर क्लाइंट की डिमांड और अपनी सर्विसेज के अनुसार चार्ज करता है। इस क्षेत्र में कमाई की कोई सीमा नहीं है। अगर आप बेहतर सर्विसेज दे पाते हैं तो आप प्रतिमाह लाखों तक में भी कमा सकते है। वहीं अगर आप किसी वेडिंग प्लानिंग कंपनी के साथ जुड़कर काम करते हैं तो आपको शुरूआती दौर में बतौर सैलरी दस से बीस हजार रूपए आसानी से कमा सकते हैं। 

 

प्रमुख संस्थान

इवेंट मैनेजमेंट डेवलॅपमेंट इंस्टीट्यूट, विभिन्न केन्द्र।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट, विभिन्न केन्द्र।

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट, मुंबई।

एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट,दिल्ली।

-वरूण क्वात्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़