मोदी का जादू कायम, काश राष्ट्र सेकुलरिज्म की राह पर वापस आये

Modi''s magic continued, wish the nation came back on the path of secularism

मोदी का जादू अभी भी कम नहीं हुआ है। शायद, 2019 का चुनाव उनके पक्ष में जाएगा। मैं सिर्फ यही उम्मीद और प्रार्थना करता हूं कि राष्ट्र सेकुलरिज्म की राह पर फिर से वापस आ जाएगा।

मेरे मन में हरदम यह सवाल आता था कि हमने कहां गलती की। सेकुलर संविधान को अक्षरशः अपनाने के बाद हम ऐसी भूमि में भटकते रहे जिसमें पत्थर का हर टुकड़ा विविधता के रास्ते में बाधा है। भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 14−15 अगस्त, 1947 की रात संसद को संबोधित करते हुए कहा था और जो 'नियति से मुलाकात' भाषण के रूप में लोकप्रिय हुआ।

''भविष्य इशारा कर रहा है.... हमें आगे कठिन परिश्रम करना है। हम में से हर एक को तब तक आराम नहीं करना है जब तक हम अपनी प्रतिज्ञा संपूर्ण रूप से पूरी नहीं कर लेते, जब तक हम भारत के सभी लोगों को वैसा नहीं बना देते जैसा नियति उन्हें बनाना चाहती है। हम एक ऐसे महान देश के नागरिक हैं जो एक साहसिक अभियान पर जाने वाला है और हमें उस ऊंचे स्तर के हिसाब से काम करना है। हममें से हर आदमी, जिस किसी भी धर्म का हो, बराबर रूप से भारत की संतान है और उसे बराबर अधिकार, सुविधा है और उसकी बराबर की जिम्मेदारी है। हम सांप्रदायिकता या संकीर्ण मानसिकता को बढ़ावा नहीं दे सकते क्योंकि कोई भी राष्ट्र महान नहीं बन सकता अगर उसके लोग सोच या काम में संकीर्ण हों..''

नेहरू के बाद भाषण करने वाले मुसलमान नेता इतने भावुक हो गए थे कि उन्होंने तत्कालीन गृह मंत्री सरदार पटेल के नौकरियों तथा शिक्षण संस्थानों में आरक्षण, जैसी चर्चा संविधान सभा में की गई थी, की पेशकश को ठुकरा दिया। मुस्लिम नेताओं ने दोनों सदनों में कहा कि उन्हें कुछ भी अलग या विशेष नहीं चाहिए। उन्होंने इस पर खेद जाहिर किया कि वे गुमराह हो गए और उन्होंने अनजाने ही विभाजन के बीज बो दिए।

कहा जाता है कि कायदे−आजम मोहम्मद अली जिन्ना मुसलमानों के लिए ज्यादा से ज्यादा सहूलियत चाहते थे, अलगाव नहीं। लेकिन इसी में कहीं से, पाकिस्तान की मांग उठाए जाने लगी। मुसलमान इसमें बह गए।

लार्ड माउंटबेटन, जिनका मैंने लंदन के समीप ब्रॉडलैंड्स के उनके आवास में एक लंबा इंटरव्यू किया था, ने मुझे बताया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री क्लेंमेंट एटली ने उनसे भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ साझा रखने की संभावना तलाशने की बात कही थी। लेकिन इस सुझाव को जिन्ना ने साफ तौर पर खारिज कर दिया। जिन्ना ने कहा कि वह कांग्रेस नेताओं पर भरोसा नहीं करते हैं क्योंकि कैबिेनेट मिशन योजना को स्वीकार करने के बाद वे राज्यों के समूह वाली उस व्यवस्था पर चले गए जिसका हिस्सा हिंदु बहुल आसाम था। बाद में, वे योजना को स्वीकार करने को आए, लेकिन जिन्ना का भरोसा खत्म हो चुका था।

प्रेस गैलरी में बैठा मैं उन भाग्यशाली लोगों में से था जो उस समय संसद में मौजूद थे और नेहरू का ''नियति से मुलाकात'' भाषण सुन रहे थे। यह 70 साल पहले की बात है। आज, जब कट्टरपंथी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख राज्यों और 2019 में हो रहे लोकसभा चुनावों में 'हिंदू वोटों' को इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं तो मैं अपने से पूछता हूं हमसे कहां गलती हुई?

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्यों, बिहार और उत्तर प्रदेश में करीब एक पखवाड़ा बिताया और दौरे किए। दोनों ही राज्यों में जातियों के बीच खाई गहरी है और जाति तथा धर्म का गणित उम्मीदवारों का भाग्य तय करता है। दूसरे शब्दों में, केंद्र का राजनीतिक परिणाम इन दो राज्यों के विशाल हिंदू वोटों पर निर्भर है।

हाल ही में, एक भारी भीड़ को संबोधित करते समय आरएसएस प्रमुख एकदम स्पष्ट थे, जब उन्होंने हिंदुओं से जाति के मतभेदों को मिटाने का आह्वान किया। उनकी टिप्पणी तीखी और राजनीतिक थी ''हिंदुओं को एक होना चाहिए। जाति को लेकर समाज में विभाजन तथा इन मुद्दों पर हिंसा एकता के लिए सबसे बड़ी बाधा है और कुछ ताकतें हैं जो इसका लाभ उठाती हैं।''

अपने भाषण के दौरान, भागवत ने किसानों, छोटे और मध्यम उद्योगों को प्रभावित करने वाली केंद्र सरकार की हाल की आर्थिक नीतियों से हो रहे नुकसान को रोकने की कोशिश की जो भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ जा रहा है। हालांकि यह कह कर कि आरएसएस प्रमुख का उद्देश्य संगठन के पदाधिकारियों से मिलना था, आरएसएस प्रवक्ता ने मजबूती दिखाने की कोशिश की। कहा जाता है कि यह वोटरों को मनाने के लिए था क्योंकि संघ परिवार को चिंता है कि जातियों की गुटबंदी केंद्र में भाजपा के आने की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है।

दलित−मुसलमान गठजोड़ को लेकर इसकी गहरी चिंता को समझा जा सकता है क्योंकि यह एक मजबूत विरोध तैयार कर सकता है जो भाजपा को मंच के पीछे भेज सकता है। इसलिए आरएसएस को आर्थिक रूप से पिछड़े समूहों, खासकर कुर्मी तथा कोइरी, जो इसे वोट नहीं देते, से संबंध जोड़ने तथा उन तक पहुंचते देखा जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ लाने के लिए हर गांव में आरएसएस की उपस्थिति की योजना के अलावा, भागवत की बिहार तथा उत्तर प्रदेश की यात्राओं का उद्देश्य भाजपा को केंद्र में दोबारा वापस लाने के लिए समर्थन जुटाना था। हिंदुओं का समर्थन हासिल करने की आरएसएस की लगातार कोशिश भाजपा की पकड़ बनाए रखने के लिए है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका निंदनीय है। अपनी सरकार बचाने के लिए उन्होंने विभाजनकारी शक्तियों से समझौता कर लिया जिसके खिलाफ वह उम्र भर लड़ते रहे। उन्होंने भाजपा को साथ लाने के अपने कदम को उचित ठहराने की कोशिश की है, लेकिन यह एक तमाशा दिखाई देता है। एक आदमी, जिसकी स्पष्ट सेकुलर पहचान की प्रशंसा वामपंथी तक करते थे, ने सत्ता में बने रहने के लिए अपने विचारों से समझौता कर लिया।

वास्तविकता यही है कि सेकुलर ताकतें हिंदुत्व के उफान को रोकने में सक्षम नहीं साबित हुईं। कांग्रेस इतनी कमजोर है कि वह लोगों को भारत की सोच− एक सेकुलर और लोकतांत्रिक देश− के प्रति फिर से समर्पित करने के लिए प्रेरित नहीं कर सकती है। प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के कारण भाजपा अपराजेय मालूम देती है क्योंकि मोदी का जादू अभी भी कम नहीं हुआ है। शायद, 2019 का चुनाव उनके पक्ष में जाएगा। मैं सिर्फ यही उम्मीद और प्रार्थना करता हूं कि राष्ट्र सेकुलरिज्म की राह पर फिर से वापस आ जाएगा।

-कुलदीप नायर

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़