पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम में आपस में हुई मारपीट, PCB ने तीन खिलाड़ियों को किया सस्पेंड

pakistan womens cricketer
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 27 2024 1:23PM

पाकिस्तान की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के दौरान दो महिला खिलाड़ियों के बीच मारपीट हुई। इन खिलाड़ियों में जिन दो खिलाड़ियों ने मारपीट की उनके नाम सदफ शम्स और युसरा है जबकि जिसके साथ मारपीट हुई वो आयशा बिलाल है।

पाकिस्तान क्रिकेट किसी ना किसी कारण चर्चाओं में रहती है। वहीं अब खबर है कि, पाकिस्तान की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के दौरान दो महिला खिलाड़ियों के बीच मारपीट हुई। इन खिलाड़ियों में जिन दो खिलाड़ियों ने मारपीट की उनके नाम सदफ शम्स और युसरा है जबकि जिसके साथ मारपीट हुई वो आयशा बिलाल है। 

वहीं इस लड़ाई ने गंभीर रूप लिया, रिपोर्ट के अनुसार इस हाथापाई से महिला क्रिकेटर आयशा की नाक से खून बहने लगा। पहले आयशा इस लड़ाई के बारे में नहीं बताया था लेकिन बाद में उन्होंने सदफ और युसरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 

इस घटना को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सख्त एक्शन लिया है। पीसीबी ने तीनों खिलाड़ियों पर एक अस्थायी बैन लगाया है। जिससे उन्हें किसी भी क्रिकेट गतिविधि में भाग लेने की मनाही है। 

पाकिस्तान महिला क्रिकेट की अध्यक्ष तानिया मलिक इस मामले की जांच के लिए रावलपिंडी पहुंचेंगी। हाल ही में राष्ट्रीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन हुआ है, जिसमें 6 लोकल टीमें कराची, लाहौर, मुल्तान, पेशावर, क्वेटा और रावलपिंडी खेल रही हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़