खत्म हुआ कप्तानी का 'विराट' युग, 42 साल पहले भी हुआ था कुछ ऐसा

Virat Kohli

बीसीसीआई ने विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंप दी है। जिससे विराट कोहली के प्रशंसक काफी आहत हुए हैं। चयन समिति ने रोहित शर्मा को वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीमों का कप्तान बनाने का फैसला किया। विराट कोहली साल 2023 में भारत में होने वाले विश्व कप की अगुवाई करना चाहते थे।

क्या रोहित शर्मा के कप्तानी संभालने से बदल जाएगी भारतीय टीम की किस्मत ? क्या आगामी टी20 विश्व कप और विश्व कप का खिताब उठा पाएगा भारत ? तरह-तरह के सवालों के बीच हम आपको बताएंगे कि विराट कोहली को आखिरी कप्तानी से क्यों हटाया गया। अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होना है और फिर घरेलू जमीं पर विश्व कप खेला जाएगा। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई और राहुल द्रविड़ की रणनीति के तहत टीम को तैयार किया जाएगा। कहा जा रहा है कि सफेद गेंद में दो कप्तान नहीं रखे जा सकते थे। ऐसे में कोहली ने खुद ही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है और अगर ऐसा है तो फिर अपने चिर-प्रतिद्वंद्वियों से क्यों नहीं सीखते हैं। सभी ने देखा है कि ऑस्ट्रेलिया अपने तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान रख चुका है। 42 साल पहले भी ऐसा ही कुछ देखा गया था जब श्रीनिवास वेंकटराघवन को कप्तानी से जल्दबाजी में हटाया गया था। ऐसे में साल 1979 में इंग्लैंड दौरे के दौरान श्रीनिवास वेंकटराघवन से टेस्ट की कप्तानी लेकर सुनील गवास्कर को सौंप दी गई थी।  

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका के क्रिकेट स्टेडियम के दो कर्मचारियों की हाथी के हमले मे मौत 

खत्म हुआ कप्तानी का 'विराट' युग

बीसीसीआई ने विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंप दी है। जिससे विराट कोहली के प्रशंसक काफी आहत हुए हैं। वहीं न्यूज एजेंसी 'भाषा' की रिपोर्ट में तो चौंका देने वाली बात कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने विराट कोहली को स्वेच्छा से वनडे की कप्तानी छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया था लेकिन विराट ने कप्तानी नहीं छोड़ी। जिसके बाद बीसीसीआई ने विराट से कप्तानी छीनकर रोहित को जिम्मेदारी सौंप दी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक चयन समिति ने रोहित शर्मा को वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीमों का कप्तान बनाने का फैसला किया। माना जा रहा है कि विराट कोहली साल 2023 में भारत में होने वाले विश्व कप की अगुवाई करना चाहते थे लेकिन टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के चलते उनके स्थान पर रोहित शर्मा को कप्तान बना दिया गया। भारत के लिए टी20 विश्व कप 2021 अच्छा नहीं था। ऐसे में विराट कोहली को कप्तानी से हटाया जाना तय माना जा रहा था और अब ऐसा हुआ भी।

बीसीसीआई अधिकारी पिछले साढ़े चार सालों से टीम की कप्तानी कर रहे कोहली को सम्मानजनक रास्ता देना चाहते थे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली के लिए बेटी वामिका का बर्थडे होगा स्पेशल, खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट मुकाबला 

विराट कोहली ने बतौर कप्तान 95 मैचों में 72.65 के औसत से 5449 रन बनाए हैं। जिसमें 21 शतकीय और 27 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। साल 2017 में महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली के कप्तानी युग की शुरुआत हुई थी और उन्होंने 95 मुकाबलों में से 65 में जीत दर्ज की और 27 में हार का सामना करना पड़ा।

सफेद गेंद में नहीं रख सकते दो कप्तान

विराट कोहली को अचानक क्यों हटाया गया ? उठ रहे इस तरह के सवालों से बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने पर्दा उठा दिया है। उन्होंने बताया कि जब विराट कोहली ने टी20 कप्तान के तौर पर बने रहने से इनकार कर दिया था तो चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को वनडे टीम की कमान सौंपने का मन बना लिया था क्योंकि टीम सीमित ओवर के प्रारूप में दो अलग कप्तान नहीं रख सकती थी।

सौरव गांगुली ने कहा कि चयनकर्ताओं को लगा कि सफेद गेंद के प्रारूप में कई कप्तानों से उलझन हो जाएगी। ऐसे में चेतन शर्मा की अगुआई वाली समिति ने सुझाव दिया कि बेहतर होगा कि एक ही कप्तान रहे। गांगुली ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता लेकिन उन्हें यही लगा। इसी तरह इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया कि रोहित सफेद गेंद और विराट लाल गेंद के क्रिकेट की कप्तानी करें। 

इसे भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड बेचने वाले एक लड़के का हुआ अफगानिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम में सिलेक्शन 

आपको बता दें कि विराट कोहली टेस्ट की कप्तानी करते रहेंगे। लेकिन उपकप्तान रहे अजिंक्य रहाणे से जिम्मेदारी वापस लेकर रोहित शर्मा को सौंप दी गई है। ऐसे में कोहली की गैर मौजूदगी में टेस्ट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर सकेंगे। फिलहाल वो टेस्ट टीम के उपकप्तान बन गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़