पाक के खिलाफ जीत पर बोले हशमतुल्लाह शाहिदी, कहा- 'हमें विश्वास है कि हम और मैच जीत सकते हैं'

hashmatullah Shahidi
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 24 2023 3:10PM

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि टीम को विश्वास है कि वे चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी ऐतिहासिक 8 विकेट की जीत के बाद मौजूदा आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 में और ज्यादा मैच जीत सकते हैं।

पाकिस्तान पर फतेह हासिल करने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि टीम को विश्वास है कि वे चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी ऐतिहासिक 8 विकेट की जीत के  बाद मौजूदा आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 में और ज्यादा मैच जीत सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप की दूसरी जीत हासिल की है। 

वहीं मैच के बाद शाहिदी ने कहा कि, 283 रन के लक्ष्य का पीछा करते समय वे बहुत पेशेवर थे। चेन्नई में अफगानिस्तान ने 8 विकेट और एक ओवर शेष रहते हुए जीत हासिल की है। शाहिदी ने कहा कि, इस जीत का स्वाद अच्छा है। जिस तरह से हमने पीछा किया वह बहुत पेशेवर था। अब हम अन्य खेलों का इंतजार कर रहे हैं। हमने पिछले दो साल में जो गुणवत्तापूर्ण क्रिकेट खेला और फिर हमने एशिया कप खेला। 

शाहिदी ने आगे कहा, हम गुणवत्ता दिखाना चाहते थे और सकारात्मक क्रिकेट खेलना चाहते थे। हमने इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराया है और उम्मीद है कि और भी बहुत कुछ आएगा। हम सकारात्मक महसूस कर रहे हैं और आने वाले खेलों का इंतजार कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि हम यहां से और ज्यादा मैच जीत सकते हैं। 

इस दौरान कप्तान शाहिदी ने स्पिनर नूर अहमद की जमकर तारीफ की और उनके प्रदर्शन को अद्भुत बताया। चेन्नई में वनडे वर्ल्ड कप में पर्दापण करने वाले अहमद ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट लिए। शाहिदी ने कहा कि, स्पिनर शानदार थे और नूर ने जिस तरह से गेंदबाजी की वह अद्भुत था। जिस तरह से गुरबाज और इब्राहिम ने शुरुआत की वह हमारे लिए बहुत अच्छा था और फिर जिस तरह से रहमत और मैंने अंत किया वह और भी शानदार रहा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़